रेलवे, बस, सिनेमाघर जाने के लिए टिकट लगने के बारे में आपने भी सुना होगा और खरीदा भी होगा.
अगर कोई कहे कि किसी गांव जाने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है तो शायद पहली बार में आप यकीन नहीं करें.
लेकिन यह एकदम सही है, यूपी में एक ऐसा गांव है जहां जाने के लिए टिकट की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
ये गांव गाजीपुर जिले में स्थित है. जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
गाजीपुर मुख्यालय से इस गांव की दूरी 15 किलोमीटर है, इस गांव का नाम है खुरपी नेचर विलेज.
इस गांव के नाम से ही साफ है कि यह प्रकृति के नजदीक ले जाता है.
गांव में चिड़ियाघर से लेकर मुर्गी पालन और मछली पालन हो रहा है.
इसके अलावा सैकड़ों लोगों के लिए मुफ्त खाने की व्यवस्था भी है.
सेना में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ओपन जिम भी है.
इस गांव में जाने के लिए 20 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है.
खुरपी विलेज करीब डेढ़ एकड़ में फैला है. इस मॉडल गांव को सिद्धार्थ राय ने बसाया है.
एमबीए की पढ़ाई के बाद नौकरी छोड़कर गांव लौट आए और इसकी नींव रखी.
ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.