मीनाकारी और बनारसी साड़ियों के लिए जरूर बनारस के ठठेरी बाजार आएं
बनारस का ठठेरी बाजार (Thatheri Bazaar) बनारसी साड़ियों के काफी फेमस है. साड़ियों के लिए इस मार्केट से बेस्ट जगह दूसरी नहीं है.
ठठेरी बाजार में आपको बनारसी साड़ियां होलसेल के भाव से आसानी से मिल जाएंगी.
आप 10 या 15 बनारसी साड़ी आराम से खरीद सकते हैं. हालांकि ठठेरी बाजार में एक या दो साड़ी भी खरीदी जा सकती हैं.
ठठेरी बाजार में जो बनारसी साड़ियां मिलती हैं उनकी क्वालिटी तो अच्छी होती ही है डिजाइन भी यूनिक होते हैं.
बनारसी साड़ियों के अलावा यहां से सिल्क साड़ियों की खरीद भी की जा सकती है.
हाथों से डिजाइन की जाने वाली बनारसी साड़ियां चाहिए तो आपको यहां आना चाहिए. मीनाकारी डिजाइन के कई ऑप्शन आपको यहां मिल जाएंगे.
बनारस का ठठेरी बाजार बनारसी साड़ियों के लिए जाना तो जाता है लेकिन खास बात ये है कि आप यहां पर अपनी मन पसंद साड़ी के बनाने का ऑर्डर भी दे सकते हैं.
वाराणसी की पूड़ी और कचौड़ी के स्वाद का जवाब नहीं है. अगर आप वाराणसी के चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में जाएं तो यहा आपको अच्छा स्वाद मिल सकता है.
ठठेरी बाजार में वर्षों पुरानी राम भंडार की दुकान की पूड़ी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद नहीं भूल पाएंगे. दुकान सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है.