ताजमहल बनते वक्त कैसा था नजारा, AI ने दिखाईं दुर्लभ तस्वीरें

Zee News Desk
Oct 26, 2023

जब ताजमहल का निर्माण हो रहा था कुछ ऐसा नजारा था, देखिए AI की तस्वीरों में.

ताजमहल को बनने में पुरे 22 साल का समय लगा था इसका निर्माण 1631 में शुरू हुआ था जो 1653 में पूरा हुआ था.

ताजमहल उत्तरप्रदेश राज्य के आगरा जिले में स्थित है.

इसका निर्माण शारजहां ने अपनी पत्नी मुमताज बेगम की याद में बनवाया था.

ताजमहल के निर्माण के समय 20, 000 हजार मजदूर लगाए गए था, ये दुनिया का सातवां अजूबा है.

ताजमहल का निर्माण करने में पुरे 3.2 करोड़ का खर्च हुआ था.

ताजमहल का निर्माण फ़ारसी और उर्दू कला का मिश्रण है.

ताजमहल के निर्माण के समय सबसे बेहतरीन इस्लामिक कला और सफेद मार्बल के साथ तैयार किया गया था, इसलिए इसे अजूबा कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story