पूजा पाठ हो या मंत्र जाप इसके अपने अलग नियम और फायदे होते है , गायत्री मंत्र बहुत ही लाभकारी होता है , यह एक महामंत्र है
माँ गायत्री को वेदो की माता कहा जाता है , इनका जाप करने से धन और सुख समर्द्धि का आशीर्वाद मिलता है
गायत्री मंत्र के जाप से मन को असीम शांति प्रदान होती है, यहाँ हम बात करेंगे की नियम अनुसार गायत्री मंत्र का जाप कैसे करें
सबसे पहले खुद सोच ले की आपको दिन में कितनी बार गायत्री मंत्र का जाप करना है वैसे 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए , ये सुबह के समय करना काफी अच्छा माना गया है
हमेशा गायत्री मंत्र का जाप धीमे से यानि कम आवाज में ही करें इससे ध्यान करने में आसानी होगी.
गायत्री मंत्र करने का भी एक शुभ महूर्त होता है, साथ इस मंत्र जा जाप करते है समय एक पात्र में जल भर का रख ले, मंत्र के बाद इस जल का सेवन करें
इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है , अगर आप सफलता पाना चाहते है तो इस मंत्र का रोज जाप करें
अगर आप किसी रोग से जूझ रहे है तो नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करें