कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अचानक किसी मुसीबत में फंस जाते हैं और उसके बाद हमें कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें.
तो कभी सरकारी दफ्तर या संस्थान में किसी काम की एवज में अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत की मांग कर देता है.
साथ ही इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में इनकी तुरंत शिकायत करना बेहद जरूरी है.
ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जो मुसीबत में बेहद काम आ सकते हैं.
अगर आपको कोई भी व्यक्ति मैसेज या whatsapp पर अपशब्द कहे या ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं.
रोड एक्सीडेंट होने पर आपात स्थिति में आप हेल्पलाइन नंबर 1073 पर काल कर मदद मांग सकते हैं.
अगर दुकानदार, स्कूल-कॉलेज या कोई और वस्तुओं की अधिक कीमत मांगता है या इनकी गुणवत्ता की कोई खामी है तो आप उपभोक्ता हेल्पलाइन 1915 पर कॉल कर रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.
अगर कोई प्रशासनिक सेवा अधिकारी, सरकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है तो आप एंटी करप्शन ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर कॉल कर सकते हैं.