ये हैं यूपी के टॉप-3 धनवान शहर, क्या आपका भी लिस्ट में है जिला

Shailjakant Mishra
Sep 16, 2024

यूपी की पहचान

उत्तर प्रदेश का हर शहर किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.

75 जिले

उत्तर प्रदेश में अभी 75 जिले हैं. जिलों और आबादी के लिहाज से प्रदेश भारत में पहले नंबर पर है.

यूपी के टॉप-3 धनवान शहर

लेकिन क्या आपको मालूम हैं, प्रदेश के टॉप-3 धनवान शहर कौन से हैं.

कौन-कौन से नाम

अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

सबसे अमीर जिला

उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला गाजियाबाद है, जो दिल्ली से सटा है.

दूसरा अमीर जिला

लिस्ट में दूसरा नंबर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का आता है.

तीसरा सबसे अमीर जिला

सबसे अमीर जिलों में तीसरे नंबर पर कानपुर जिले का नाम है.

कितने गरीब

गाजियाबाद में गरीबों की आबादी 7 फीसदी और लखनऊ और कानपुर में 9-9 फीसदी है.

नीति आयोग के आंकड़े

ये आंकड़े नीति आयोग की रिपोर्ट पर आधारित हैं.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई फोटो का AI ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इनके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story