उत्तर प्रदेश का हर शहर किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.
उत्तर प्रदेश में अभी 75 जिले हैं. जिलों और आबादी के लिहाज से प्रदेश भारत में पहले नंबर पर है.
लेकिन क्या आपको मालूम हैं, प्रदेश के टॉप-3 धनवान शहर कौन से हैं.
अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला गाजियाबाद है, जो दिल्ली से सटा है.
लिस्ट में दूसरा नंबर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का आता है.
सबसे अमीर जिलों में तीसरे नंबर पर कानपुर जिले का नाम है.
गाजियाबाद में गरीबों की आबादी 7 फीसदी और लखनऊ और कानपुर में 9-9 फीसदी है.
ये आंकड़े नीति आयोग की रिपोर्ट पर आधारित हैं.
यहां दी गई फोटो का AI ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इनके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.