हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चा पढ़ने-लिखने में होशियार हो. साथ ही क्लास में अच्छा नंबर लाता रहे. इसके लिए मां-बाप खुद बच्चे के साथ लगे रहते हैं. बावजूद इसके कई बार बच्चा कमजोर रह जाता है.
बच्चा पढ़ाई में ध्यान लगा सकते हैं और तेज भी हो सकता है, इसके लिए मां-बाप कुछ आसान सा तरीका अपनाकर बच्चों को पढ़ाई में तेज कर सकते हैं.
बच्चों को उस दिशा में सोना चाहिए, जहां सोकर उन्हें सही नींद आए और उन्हें गहरा आलस न हो. वही किसी भी बच्चे के लिए सोने की उचित जगह है.
कहने का मतलब यह है कि घर के किसी भी दिशा में आपको सोने में सहज महसूस हो, उसी दिशा में सोना चाहिए.
जानकारों का कहना है कि किसी निश्चित दिशा में सोने से बच्चे का दिमाग तेज होता है.
इतना ही नहीं अगर बच्चा पर्याप्त नींद लेता है तो उसका दिमाग तेजी से विकसित होता है.
ऐसे बच्चे पढ़ाई में तेज होते ही हैं, साथ ही परीक्षा में नंबर भी अच्छे लाने लगते हैं.
कई शोध और अध्ययन में खुलासा हो गया है कि पर्याप्त का संबंध मस्तिष्क से होता है.
अगर बच्चा पर्याप्त नींद लेता है तो मस्तिष्क तेज काम करती है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है