वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक हर चीज निश्चित जगह पर होने से घर में सकारात्मकता ऊर्जा बनी रहती है.
रसोई घर के लिए भी कुछ वास्तु शास्त्र नियम बताए गए हैं. इनका ध्यान रखने पर आप कई तरह की समस्याओं से बच सकते हैं. इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी है.
हम अक्सर रसोई में कई बर्तनों को उल्टा करके रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के लिहाज से कुछ बर्तनों को उल्टा रखने से वास्तु दोष लग सकता है.
तवा रोटी बनाने के लिए प्रयोग होता है. तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. इससे घर में वास्तु दोष लग सकता है, जिसके कारण कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं.
सब्जी बनाने या किसी भी चीज को तलने के लिए कढ़ाई इस्तेमाल करते हैं. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कड़ाई को भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि तवे और कढ़ाई का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. इस्तेमाल के बाद इन्हें फौरन धोकर साफ कर देना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पीतल, तांबे, स्टील के बर्तनों को हमेशा रसोई की पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
ऐसा कहा जाता है कि गर्म तवा और कढ़ाही इस्तेमाल करने के बाद फौरन पानी नहीं डालना चाहिए.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.