टीम इंडिया का वर्ल्डकप में विजयी अभियान जारी है. भारत का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होना है.
लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या अगला मैच भी मिस कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है.
उनकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए उनको अगले मैच में भी आराम दिया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में भी नहीं खेले.
पांड्या के न होने से दो बदलाव किए गए. टीम 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी.
टीम में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज और तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को मौका मिला. शामी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे.
टीम इंडिया के लिहाज से अगला मुकाबला अहम है, अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है तो उसके सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी.