अगर चाहिए 100 साल की उम्र ? आज ही से खाना शुरू कर दे ये चीज़े , दूर रहेगा बुढ़ापा

Zee News Desk
Sep 26, 2023

Foods for living 100 years

ज्यादा उम्र की चाहत हर किसी इंसान की होती है , लेकिन आज कल की लाइफ रुटीन में हेल्दी डाइट लेना थोड़ा मुश्किल है

vegetables benefits

हम सभी स्वस्थ और ज्यादा उम्र तक ज़िंदा रहने की चाहा रखते है तो आपको कुछ हेल्दी सब्ज़ियां अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए

चलिए जानते है एक अच्छी डाइट क्या है

संतुलित आहार को अपनी दैनिक डाइट में शामिल करने से शरीर को आतंरिक लाभ मिलते है , एक ऐसी डाइट हो जिमसे सभी प्रकार के विटामिन्स और पोषक तत्व हो

बिजी लाइफ में आपको ऐसी चीज़ो को अपनी डाइट में शामिल करना होगा जो आपकी स्किन और हड्डियों के लिए लाभदायक हो

आप अपनी डाइट में शकरकंद, आलू , मूली करेला , खीरा , ब्राउन राइस , गोभी , गाजर , आदि सब्ज़ियां शामिल करनी चाहिए

अपनी दैनिक डाइट में शकरकंद और चावल को शामिल करें ये आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है

बैगनी शकरकंद

ये शकरकंद आपको बहुत कम देखने को मिलेगा लेकिन ये बहुत ज्यादा पौष्टिक होता है.

Purple sweet potatoes Benefits

बैगनी शकरकंद में भारी मात्रा में प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है , इसको अपनी दैनिक डाइट में शामिल करने से आपको हार्ट और किडनी से जुडी बीमारियां नहीं होगी

VIEW ALL

Read Next Story