पत्नी-पत्नी का रिश्ता, जितना प्यारा होता है उतना ही नाजुक भी होता है.
कभी-कभी मामूली सी बात को लेकर भी पति और पत्नी में कहासुनी ही जाती है. अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते है, जो रिश्ते के लिए नासूर बन जाती है.
पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर कई बार लड़ाई झगड़ा हो जाता है. लेकिन इस दौरान दोनों को ही कुछ शब्दों का भूलकर भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे आपके रिश्ते हमेशा के लिए ख़राब हो सकते हैं.
लड़ाई और कहासुनी के दौरान कभी भी इन शब्दों का इस्तेमाल न करें, जैसे कि...
शादी के बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो ही जाती है. लेकिन याद रखें अपने पार्टनर को ये बात बिलकुल न कहें कि काश तुमसे मेरी शादी न हुई होती.
लड़ाई के दौरान अपने पार्टनर को ये बात न कहें कि तुम ही सारी परेशानी की जड़ हो. इससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है और यह बात आपके रिश्ते पर भी प्रभाव डाल सकती है.
किसी भी रिश्ते को जड़ से ख़त्म करने के लिए आपके द्वारा कही गई ये बात काफी है कि, मैं तुमसे प्यार नहीं करता/करती.
भूलकर भी अपने पार्टनर की तुलना उसके माता-पिता से न करें. यह आपके रिश्ते को बिगाड़ने के लिए जहर का काम कर सकती है.