इस वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही दरार, इन बातों को बोलने से पहले सोच लें एक बार

Rahul Mishra
Oct 02, 2023

पति-पत्नी

पत्नी-पत्नी का रिश्ता, जितना प्यारा होता है उतना ही नाजुक भी होता है.

गलतियां

कभी-कभी मामूली सी बात को लेकर भी पति और पत्नी में कहासुनी ही जाती है. अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते है, जो रिश्ते के लिए नासूर बन जाती है.

रिश्ते हो सकते हैं खराब

पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर कई बार लड़ाई झगड़ा हो जाता है. लेकिन इस दौरान दोनों को ही कुछ शब्दों का भूलकर भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे आपके रिश्ते हमेशा के लिए ख़राब हो सकते हैं.

कभी न करें ये शब्द इस्तेमाल

लड़ाई और कहासुनी के दौरान कभी भी इन शब्दों का इस्तेमाल न करें, जैसे कि...

काश तुमसे शादी न हुई होती...

शादी के बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो ही जाती है. लेकिन याद रखें अपने पार्टनर को ये बात बिलकुल न कहें कि काश तुमसे मेरी शादी न हुई होती.

तुम हो परेशानी की जड़

लड़ाई के दौरान अपने पार्टनर को ये बात न कहें कि तुम ही सारी परेशानी की जड़ हो. इससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है और यह बात आपके रिश्ते पर भी प्रभाव डाल सकती है.

नहीं करता/करती तुमसे प्यार

किसी भी रिश्ते को जड़ से ख़त्म करने के लिए आपके द्वारा कही गई ये बात काफी है कि, मैं तुमसे प्यार नहीं करता/करती.

पेरेंट्स के जैसे हो तुम...

भूलकर भी अपने पार्टनर की तुलना उसके माता-पिता से न करें. यह आपके रिश्ते को बिगाड़ने के लिए जहर का काम कर सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story