ट्रेन में बैठकर आपने भी कभी न कभी सफर जरूर किया होगा लेकिन ज्यादातर ये यात्रा कुछ घंटों में ही खत्म हो गई होगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी भी ट्रेन है जो एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 राज्यों से होकर गुजरती है.
यह ट्रेन भारत की तीसरी सबसे लंबी रेल है और दुनिया में भी यह 35वें नंबर की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है.
इसका नाम है हिमसागर एक्सप्रेस, जो साप्ताहिक ट्रेन है. इनस का ट्रेन नंबर 16317/16318 है.
हिमसागर एक्सप्रेस जम्मू के श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से कन्याकुमारी तक चलती है.
हिमसागर एक्सप्रेस का 65 स्टेशनों पर ठहराव है. यह 73 घंटे में 3790 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
हिमसागर एक्सप्रेस का उत्तर प्रदेश में भी स्टॉप है, यह धौलपुर के रास्ते आगरा कैंट होते हुए हरियाणा के फरीदाबाद में प्रवेश करती है.
हिमसागर एक्सप्रेस जम्मूकश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल से तमिलनाडु का सफर तय करती है.
कन्याकुमारी से यह दोपहर 2.15 बजे रवाना होती है और 10.45 पर कटरा स्टेशन पहुंचती है.
हिमसागर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है, यह कन्याकुमारी से शुक्रवार को रवाना होती है और चौथे दिन कटरा पहुंचती है.