ये है देश के सबसे ज्यादा राज्यों से गुजरने वाली ट्रेन, यूपी में भी स्टॉप

Shailjakant Mishra
Aug 08, 2024

ट्रेन

ट्रेन में बैठकर आपने भी कभी न कभी सफर जरूर किया होगा लेकिन ज्यादातर ये यात्रा कुछ घंटों में ही खत्म हो गई होगी.

12 राज्यों से गुजरती

लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी भी ट्रेन है जो एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 राज्यों से होकर गुजरती है.

तीसरी सबसे लंबी रेल

यह ट्रेन भारत की तीसरी सबसे लंबी रेल है और दुनिया में भी यह 35वें नंबर की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है.

हिमसागर एक्सप्रेस

इसका नाम है हिमसागर एक्सप्रेस, जो साप्ताहिक ट्रेन है. इनस का ट्रेन नंबर 16317/16318 है.

कहां से चलती है

हिमसागर एक्सप्रेस जम्मू के श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से कन्याकुमारी तक चलती है.

65 स्टेशनों पर ठहराव

हिमसागर एक्सप्रेस का 65 स्टेशनों पर ठहराव है. यह 73 घंटे में 3790 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

यूपी में भी स्टॉप

हिमसागर एक्सप्रेस का उत्तर प्रदेश में भी स्टॉप है, यह धौलपुर के रास्ते आगरा कैंट होते हुए हरियाणा के फरीदाबाद में प्रवेश करती है.

ये हैं 12 राज्य

हिमसागर एक्सप्रेस जम्मूकश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल से तमिलनाडु का सफर तय करती है.

टाइमिंग

कन्याकुमारी से यह दोपहर 2.15 बजे रवाना होती है और 10.45 पर कटरा स्टेशन पहुंचती है.

एक दिन चलती

हिमसागर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है, यह कन्याकुमारी से शुक्रवार को रवाना होती है और चौथे दिन कटरा पहुंचती है.

VIEW ALL

Read Next Story