बादाम खाना शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन E पाया जाता है
यह बादाम स्वाद में मीठा होता है, इसमें कोलेस्टॉल की मात्रा काफी कम होती है,
अफगानिस्तान से आने वाला यह बादाम आकार में छोटा तथा स्वाद भी थोड़ा सा कड़वा होता है.
मामरा ईरान से आता है, वजन में यह बादाम काफी हल्की होता है. इसके छिलकों में धारियां बनी होती हैं.
गुरबंदी बादाम में मामरा और कैलिफोर्निया बादाम की तुलना में आपके शरीर को अधिक एनर्जी और प्रोटीन प्रदान करता है