नौका विहार

नौका विहार गोरखपुर का बहुत चर्चित जगह या यूं कहे की गोरखपुर की शाम मे चार चाँद कोई जगह लगाता है, तो वह नौका विहार है. फास्टफूड के शौकीन लोंगो के लिए जन्नत है.

इंदिरा तिराहा

शहर के एकदम बीचों बीच स्थित गोलघर में इंदिरा तिराहे के पास शहर के सबसे लजीज़ वेज कवाब पराठा और शानदार चाय की चुस्की लेने के लिए शहर के लोग वही अड्डेबाजी करते है.

एडी मॉल

शहर के व्यस्त इलाकों में से विजय चौक पर स्थित यह मॉल कपल्स की क्वालिटी टाइम के लिए सबसे बेहतर है. यहा आप खरीदारी भी कर सकते है.

ओरियन मॉल

शहर का सबसे बड़ मॉल है. यहा आसपास के भी जिलों के लोग खरीदारी और यहा के इनॉक्स मे फिल्म का लुफ्त उठाने आते है. यह जगह भी कपल्स के लिए बेस्ट है.

युनिर्वसीटी पार्क

रात के समय युनिर्वसीटी पार्क मे भी आप पार्टी कर सकते है. लेकिन यहा परमिशन लेने के बाद ही आप रुक सकते है.

रामगढ़ ताल

नौका विहार के बगल मे स्थित यह ताल गोरखपुर को प्रकृति से जोड़ता है. यहा रात की बोटिंग आपको मुम्बई के मरिन ड्राइव का एहसास दिलाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story