अच्छी पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूलों को आमतौर पर बेस्ट माना जाता है, लेकिन तमाम ऐसे सरकारी स्कूल भी हैं, जो बेहतरीन रिजल्ट भी दे रहे हैं.
देश में 2021-22 में हुई गणना के मुताबिक, 10 लाख 22 हजार से ज्यादा सरकारी और 3 लाख 35 हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूल हैं.
सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 137024 सरकारी और 97808 मान्यताप्राप्त प्राइवेट स्कूल हैं.
ऐसे सरकारी स्कूल यूपी में भी हैं, जहां से टॉपर बच्चे आईआईटी, आईआईएम और टॉप मेडिकल कॉलेज के लिए चुने जाते हैं. बोर्ड परीक्षा की टॉपर लिस्ट में भी उनका नाम आता है.
पुलिस मॉडर्न स्कूल, गोमती नगर लखनऊ , आर्मी पब्लिक स्कूल,नेहरू रोड लखनऊ और राजकीय अभिनव विद्यालय कंसापुर गोंडा भी शामिल
राजकीय जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय लखीमपुर खीरी के अलावा राजकीय जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय उन्नाव और शासकीय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नारायणपुर भी टॉप में हैं.
राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, साहबगंज चंदौली, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय झांसी और जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय इलाहाबाद और अभिनव विद्यालय इलाहाबाद.
नोएडा का खेतान स्कूल, गार्गी गर्ल्स स्कूल, गंगानगर मेरठ, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, लखनऊ पुलिस मॉर्डन स्कूल, गोमती नगर, सिंटी मॉटेंसरी औऱ लॉ मार्टीनियर स्कूल शामिल हैं.
आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड आलमबाग, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कोसीकलां मथुरा के साथ अभिनव विद्यालय बिजौली बाह आगरा और अभिनव विद्यालय छलेसर अलीगढ़ भी सूची में शामिल
स्पष्ट कर दें कि इस लेख में कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.