आज हम आपको नोएडा के करीब कुछ हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप कम दिन की छुट्टियों में भी एन्जॉय कर सकते हैं.
शनिवार और रविवार की छुट्टी के साथ एक और दिन की छुट्टी लीजिए और इस मॉनसून में आप इन खूबसूरत हिल स्टेशन का मजा लीजिए.
इसका नाम देवी सोलन के नाम पर है. कसौली, बडोग, चैल, भगवान शिव का मंदिर आकर्षण का केंद्र है. मॉनसून में यहां की खूबसूरती देखते बनती है.
उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन चकराता है. नोएडा से यहां की दूरी मात्र 5 घंटे की है. मॉनसून के मौसम में यहां की खूबसूरती देखते बनती है.
बर्फ से ढंकी चोटियां, झरने और हरियाली नेचर को पसंद करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगी. इस जगह को 1-2 दिन में घूम सकते हैं.
नोएडा से 7 घंटे की दूरी पर कांगोजोडि है. ये जगह और जगहों से बिल्कुल ही ऑफबीट है, इसलिए सुकुन के पल गुजारने के लिए यहां जा सकते हैं.
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो भी कांगोजोडि जा सकते हैं. यहां आप जंगल में ट्रैकिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. आपकी ट्रिप शानदार रहेगी.
मॉनसून के मौसम हिमाचल के नाहन की खूबसूरती देखते बनती है. यहां आप नौका विहार, रेणुका मंदिर, रेणुका सेंचुरी, जैतक किला देख सकते हैं.
मोरनी हिल स्टेशन हरियाणा से कुछ ही दूरी पर बसा है. आप यहां 6 घंटे में पहुंच सकते हैं. यहां मॉनसून में नौका विहार या लंबी सैर का मजा ले सकते हैं.