ताजमहल की ये बाते आगरा वाले भी नहीं जानते होंगे

Sandeep Bhardwaj
Nov 30, 2023

ताजमहल

ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले में यमुना नदी के किनारे स्थित है और इसका क्षेत्रफल 60 बीघा है.

ऐतिहासिक इमारत

यह ऐतिहासिक इमारत सन् 1632 से 1653 तक बनाई गई थी. इसे वास्तुशास्त्री उस्ताद अहमद लाहौरी के द्वारा निर्मित माना जाता है.

ताजमहल मुगल वास्तुकला

ताजमहल मुगल वास्तुकला का एक अद्वितीय और उत्कृष्ट नमूना है जिसे वर्ष 1983 में यूनेस्को संगठन ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है.

चलिए, हम इस खूबसूरत इमारत से जुड़ी ऐसी बातें जानते हैं, जो आज भी आम जनता के लिए छिपी हुई हैं.

टपकता है पानी

क्या आप जानते हैं कि इसकी छत से बारिश के समय पानी की बूंदें मुमताज़ महल की कब्र पर टपकती हैं.

कुतुब मीनार से भी ऊंचा

ताजमहल और कुतुब मीनार दोनों की लंबाई 73 मीटर (240 फीट) बताई जाती है, परंतु ताजमहल वास्तविकता में कुतुब मीनार से 5 फीट अधिक ऊंचा है.

रंग बदलता ताज

इस रंग बदलते ताजमहल का रहस्य वास्तविकता में विज्ञानिक प्रक्रियाओं से जुड़ा हुआ है. इसका कारण है एक विशेष प्रकार का रंग चयन करने वाला पत्थर जो मार्बल के अंदर से उत्पन्न होता है.

नहीं काटे थे कारीगरों के हाथ

यह मान्यता है कि शाहजहां ने इसे किया था ताकि इन कारीगरों की कभी और कोई ऐसी सुंदर कारीगरी न बना सके. यह किस्सा रोमांचकारी लग सकता है, लेकिन इसका कोई ऐसा प्रमाण नहीं है जिससे कि इस मिथक को सत्य साबित किया जा सके.

लकड़ी का है आधार

ताजमहल की मज़बूती को बनाए रखने के लिए, ताजमहल की इमारत की बुनियाद पर लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story