आज हम आपके लिए यूपी के सरकारी कॉलेजों के सूची लाए है जहां आप अपने बच्चों को अच्छे और कम पैसों में पड़ा सकते है.
लखनऊ के केजीएमयू को NAAC द्वारा A ग्रेड से मान्यता प्राप्त है. यहां एमबीबीएस के कोर्स की कुल लागत 214200 रुपये है. ट्यूशन फीस के अलावा, छात्रों को 16600 रुपये का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है.
ये भी लखनऊ में है. यह संस्थान मेडिकल में यूजी, पीजी और एडवांस्ड मास्टर्स प्रोग्राम के साथ डिग्री कोर्स भी प्रदान करता है. यहां एमबीबीएस के कोर्स की कुल लागत 81 लाख है.
ये भारत का सबसे ज्यादा मांग वाले मेडिकल कॉलेजों में से एक है. आज से समय में भारत में 26 एम्स कॉलेज है.
प्रयागराज का ये मेडिकल कॉलेज भी डीएम, एमबीबीएस, एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स प्रदान करता है. यहां एमबीबीएस फीस लगभग 2.3 लाख की है.
संस्थान डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की एक सीरीज प्रदान करता है, जिसमें यूजी, पीजी और एडवांस्ड मास्टर्स शामिल हैं. यहां एमबीबीएस कोर्स की फीस 1.78 लाख रुपये है.
ग्रेटर नोएडा का ये कॉलेज बीएससी, एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रदान करता है और यहां मेडिकल कोर्स के लिए कुल 160 सीटें हैं. यहां एमबीबीएस के कोर्स की फीस 1.1 लाख है.
गोरखपुर का ये मेडिकल कॉलेज डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी, पीजी और पोस्ट-डॉक्टरल कार्यक्रम प्रदान करता है. इसकी एमबीबीएस फीस 1.89 लाख रुपये है.
यहां एमबीबीएस की फीस 40 हजार है. यहां एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा के कोर्स है.
यहां एमबीबीएस फीस के रूप में लगभग 3.8 लाख रुपये लगते है. एमबीबीएस में कुल 150 सीट है वहीं पीजी में 75 सीट है.
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज यहां की एमबीबीएस फीस 6 लाख रुपये है. आपको यहां एमबीबीएस. बीडीएस, बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्स करने के लिए मिलेंगे.