बलिया रोड पर स्थित मऊ का रोड गार्डन बहुत खास है. यहां पर खूबसूरत गुलाब से लेकर एक से एक प्रजाति के फूल हैं.
रोज गार्डन में लोग व्यायाम करने आते हैं. परिवार संग पिकनिक मनाने के लिए ये एक अच्छा विक्लप है. यहां सेल्फी पॉइंट भी बनाई गई है.
घाघरा नदी के किनारे दोहरी घाट बना है जो बेहद खूबसूरत है. यहां के गौरीशंकर घाट भी है जहां पर शिव जी का मंदिर भी है.
शिवरात्रि के समय यहां शिवभक्त पहुंचते हैं. यहां पर भगवान हनुमान और भारत माता की भी प्रतिमा है.
मऊ में अतिसुंदर वनदेवी मंदिर है जहां पर माता सीता की वनदेवी के रूप में पूजा की जाती है और यहां पर रामनवमी पर मेला भी लगता है.
पौराणिक कथा की मानें तो माता सीता की पहचान न उजाकर हो इसके लिए महर्षि वाल्मीकि ने माता सीता को वन देवी नाम दिया था.
मऊ के प्राचीन मंदिरों में से एक शीतला माता मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बड़ें ही धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है.
मंदिर परिसर के आकर्षण का केंद्र यहां स्थित खूबसूरत झील है जिसमें खूब सारी मछलियां हैं.
दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने के लिए फंटासिया वाटर पार्क जा सकते हैं. यहां कई गेम है जिसे खेला जा सकता है.