ट्रेन की हर सीटी का अलग होता है मतलब, 6 बजीं तो समझिए खतरे की घंटी!

Shailjakant Mishra
Sep 03, 2024

ट्रेन से सफर

ट्रेन से सफर आपने भी जरूर किया होगा. इसे भारती की लाइफलाइन कहा जाता है.

सीटी

पटरियों से गुजरते समय इसकी सीटी की आवाज भी आपने सुनी होगी.

हॉर्न का मतलब

लेकिन क्या आप जानते हैं, हर सीटी का मतलब अलग-अलग होता है.

छोटी सीटी

कभी ट्रेन का ड्राइवर छोटी सीटी बजाता है, इसका मतलब होता है कि इसे दूसरे इंजन की जरूरत नहीं है.

दो छोटी सीटी

अगर दो छोटी सीटी बजाई जातीहैं तो इसका मतलब है कि गार्ड ट्रेन को खोलने के लिए सिग्नल मांग रहा है.

तीन छोटी सीटी

ट्रेन अगर तीन छोटी-छोटी सीटी बजाए तो मतलब है कि गार्ड ब्रेक लगाने के लिए सिग्नल दे रहा है.

छोटी के बाद लंबी सीटी

अगर छोटी सीटी के साथ एक और लंबी सीटी बजाए तो इसका मतलब है कि ट्रेन के पीछे लगे इंजन से मदद चाहिए.

6 बार सीटी

ट्रेन अगर रुक रुक कर 6 बार सीटी बजाती है तो यह खतरे की घंटी है. इसका मतलब है अलर्ट रहे. ट्रेन को फौरन मदद की जरूरत है.

लगातार सीटी बजाना

अगर ट्रेन का ड्राइवर लगातार सीटी बजा रहा है तो मतलब होता है कि ट्रेन बिना रुके कई स्टेशन पार कर जाएगी.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story