भारत में हर साल लाखों पर्यटक खूबसूरती की खोज करते है. यहां कि प्राकृतिक सुंदरता ना केवल देश बल्की विदेशों में भी फेमस है.
जब भी कोई प्राकृतिक स्थलों की कल्पना करता है तो उसके दिमाग में बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी वादियों और झरनों की छवि सबसे पहले उभरती है.
आज हम बात करेंगे बागपत के पास बने सुंदर हिल स्टेशनों की जहां दोस्तों, बीवी-बच्चों के साथ घूमने का जरूर प्लान बनाना चाहिए.
पंगोट उत्तराखंड में नैनीताल के पास एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपनी बायोडायवर्सिटी और पक्षी निरीक्षण के लिए काफी मशहूर है.
वीकेंड में आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए बागपत से पंगोट जा सकते है. इसकी दूरी करीब 315 किलोमीटर है.
कानाताल उत्तराखंड का एक छोटा सा गांव है. यह हिल स्टेशन चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा हुआ है.
यह हिल स्टेशन आपका मन मोह लेगा और यहां का नजारा आपके दिल में उतर जाएंगे. कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
बागपत से 316 किलोमीटर की दूरी पर सातताल स्थित है. यहां पहुंचने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है. जंगल के बीच में यह 7 ताल मौजूद है.
सातताल का नाम 7 तालों से मिलकर पड़ा है. राम ताल, सीता ताल, लक्ष्मण ताल, हनुमान ताल, सूखा ताल, नल दमयंती ताल और गरुड़ ताल.
चकराता हिल स्टेशन क खूबसूरती भई बेहद आकर्षित करने वाली है. यह बागपत से करीब 280 किमी की दूरी पर है.
बागपत से आप वीकेंड पर घूमने के लिए मसूरी जा सकते है. उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशनों में मसूरी का नाम शामिल है. यह बागपत से करीब 225 किलोमीटर की दूरी पर है.
मुक्तेश्वर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बेहद ही शानदार जगह है. ये हिल स्टेशन 2,171 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
ये जगह बागपत से 345 किमी दूर है. मुक्तेश्वर अपनी एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का भी मजा ले सकते हैं.
AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का ZEEUPUK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.