बागपत से दूर नहीं ये हिल स्टेशन, पहाड़-झील के साथ हरियाली के नजारे मनमोह लेंगे

Rahul Mishra
Sep 03, 2024

भारत में हर साल लाखों पर्यटक खूबसूरती की खोज करते है. यहां कि प्राकृतिक सुंदरता ना केवल देश बल्की विदेशों में भी फेमस है.

जब भी कोई प्राकृतिक स्थलों की कल्पना करता है तो उसके दिमाग में बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी वादियों और झरनों की छवि सबसे पहले उभरती है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड़ में कुछ इलाके ऐसे है जो अपनी सुंदरता के कारण पर्यटकों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है.

हिल स्टेशन

आज हम बात करेंगे बागपत के पास बने सुंदर हिल स्टेशनों की जहां दोस्तों, बीवी-बच्चों के साथ घूमने का जरूर प्लान बनाना चाहिए.

पंगोट, उत्तराखंड

पंगोट उत्तराखंड में नैनीताल के पास एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपनी बायोडायवर्सिटी और पक्षी निरीक्षण के लिए काफी मशहूर है.

दूरी

वीकेंड में आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए बागपत से पंगोट जा सकते है. इसकी दूरी करीब 315 किलोमीटर है.

कानाताल

कानाताल उत्तराखंड का एक छोटा सा गांव है. यह हिल स्टेशन चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा हुआ है.

समुद्र तल की ऊंचाई

यह हिल स्टेशन आपका मन मोह लेगा और यहां का नजारा आपके दिल में उतर जाएंगे. कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

सातताल

बागपत से 316 किलोमीटर की दूरी पर सातताल स्थित है. यहां पहुंचने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है. जंगल के बीच में यह 7 ताल मौजूद है.

7 तालों से बना

सातताल का नाम 7 तालों से मिलकर पड़ा है. राम ताल, सीता ताल, लक्ष्मण ताल, हनुमान ताल, सूखा ताल, नल दमयंती ताल और गरुड़ ताल.

चकराता

चकराता हिल स्टेशन क खूबसूरती भई बेहद आकर्षित करने वाली है. यह बागपत से करीब 280 किमी की दूरी पर है.

मसूरी

बागपत से आप वीकेंड पर घूमने के लिए मसूरी जा सकते है. उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशनों में मसूरी का नाम शामिल है. यह बागपत से करीब 225 किलोमीटर की दूरी पर है.

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बेहद ही शानदार जगह है. ये हिल स्टेशन 2,171 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

बेहद खूबसूरत

ये जगह बागपत से 345 किमी दूर है. मुक्तेश्वर अपनी एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का भी मजा ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर

AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का ZEEUPUK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story