सोलो ट्रिप के टिप्स

Padma Shree Shubham
May 30, 2024

प्लानिंग

सोलो ट्रिप पर जाने से पहले पूरी तरह से प्लानिंग करें जैसे जहां जाना है उस जगह की पूरी जानकारी लें. कैसे पहुंचना है.

जानकारी

जानकारी हासिल करें कि जहां आप जा रही है वहां क्या क्या किया जा सकता है. एक एक चीज की डिटेल्स लेकर यात्रा की शुरू करें.

अकेले ट्रैवल

अकेले ट्रैवल करने के लिए जरूरत से ज्यादा सामान कतई न रखें. जरूरी सामान कतई न छोड़ें.

कम सामान

अगर आप कम सामान के साथ ट्रिप पर निकलेंगे तो यात्रा करना आसान होगा. पैदल चलना पड़ा तब भी दिक्कत नहीं होगी.

इमरजेंसी नंबर

ज्यादातर लोगों का फोन नंबर साथ रखें. इसके अलावा आपको सोलो ट्रिप पर जाने से पहले कुछ इमरजेंसी नंबर भी मोबाइल में रखना चाहिए.

नंबर डायरी में

सोलो ट्रीप में जाने से पहले मोबाइल फोन में सेव जरूरी लोगों के नंबर डायरी में लिखकर रख लें.

मोबाइल फोन

एक अलग डायरी में भी अगर नंबर लिखा होगा तो मोबाइल फोन खोने पर भी लोगों से संपर्क साथ सकें.

कैश

यात्रा करते समय ध्यान रखें कि डिजिटली पे तो करें ही लेकिन साथ में कैश भी रखें. ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा न होने पर कैश ही काम आएगा. पैसे कम से कम खर्च करें.

टूल का इस्तेमाल

सोलो ट्रिप में रास्ता खोजना हो तो कई तरह के टूल का इस्तेमाल करें. ताकि किसी गलत रास्ते पर निकलने से बच सकें.

VIEW ALL

Read Next Story