पिता की याद में बनवाया ताजमहल जैसा स्मारक, उत्तराखंड का है अजूबा

Pooja Singh
Nov 11, 2024

अनोखा घंटाघर

जब बात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की होती है तो हमारे मन में सबसे पहले घंटाघर की तस्वीर आती है, जो दुनियाभर में मशहूर है.

शीर्ष पर घड़ियां

वैसे तो किसी भी घंटाघर पर चार घड़ियां लगी होती है, लेकिन एशिया के इस अनोखे घंटाघर के शीर्ष पर 6 घड़ियां लगी हुई हैं.

डिजाइन

हेक्सागन आकार में होने की वजह से ये दुनिया में अनोखा घंटाघर माना जाता है. ये आर्ट डेको डिजाइन शैली में बनाया गया था, जो उस वक्त की प्रसिद्ध शैली थी.

पिता की याद

जैसे शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज के लिए उनकी याद में ताजमहल बनवाया था, वैसे ही जस्टिस बलबीर सिंह के बेटे आनंद सिंह ने उनकी याद में इसे बनवाया था.

देश की आजादी

जब देश को आजादी मिली तो उसे यादगार बनाने के लिए इस घंटाघर को बनाया गया. इसका शिलान्यास तात्कालिक राज्यपाल सरोजिनी नायडू ने किया था.

घंटाघर की नींव

जस्टिस बलबीर सिंह के बेटे आनंद सिंह ने जमीन दान की थी. इस अनोखे घंटाघर की नींव 1948 में में रखी गई थी. इसे बनने में 5 साल का वक्त लगा.

उत्कृष्ट कला

ये घंटाघट 1953 में बनकर तैयार हुआ, जिसका लोकार्पण देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने किया था. उन्होंने इसे उत्कृष्ट कला का नमूना बताया था.

‘हार्ट ऑफ द सिटी’

इस अनोखे घंटाघर को ‘हार्ट ऑफ द सिटी’ कहा जाता है क्योंकि यह मसूरी, आईएसबीटी, प्रेमनगर और रायपुर समेत सभी जगहों को जोड़ता है.

कहां से आईं घड़ियां?

इस घंटाघर में लगाने के लिए इंग्लैंड से घड़ियां मंगवाई गई थी, लेकिन अब खराब होने के चलते उसे उतारकर दूसरी घड़ियां वहां लगाई गई हैं.

निर्माण में बाधा

इस घंटाघर का निर्माण करना इतना आसान नहीं था. शहर के रईसों की आपसी प्रतिद्वंद्विता की वजह से कोई भी रईस इसे बनने नहीं देना चाहता था.

VIEW ALL

Read Next Story