सर्दियों में भी चमकेगी-दमकेगी त्वचा, बस नहाने के पानी में मिला लें ये पांच चीजें

Preeti Chauhan
Nov 11, 2024

सर्दियों का सीजन

सर्दियां शुरू हो गई है और इस समय स्किन काफी ड्राई हो जाती है. ज्यादातर लोगों को रूखी त्वचा से अधिक परेशान होना पड़ता है.

गर्म पानी से स्नान

उन लोगों की स्किन ज्यादा रूखी हो जाती है जो गर्म पानी से नहाते हैं. त्वचा में खुजली होने लगती है. गर्म पानी से नहाने पर त्वचा पर खुरदरे पैच, ड्राई स्किन और पपड़ीदार जैसी लग सकती है.

सेंसिटिव स्किन

खासकर जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें रूखी त्वचा से अधिक परेशान होना पड़ता है. इन दिनों में स्कीन केयर की जरूरत होती है.

नहाने के बाद मॉइश्चराइज

सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने और स्किन को मुलायम बनाए रखने के लिए नहाने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है.

मुलायम, सॉफ्ट बनाने के लिए

आप चाहें तो सर्दियों में त्वचा को मुलायम, सॉफ्ट बनाने के लिए नहाने के पानी में कुछ चीजें डाल सकते हैं. इनकी मदद से आप अपनी स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं.

क्या करें

आइए जानते हैं सर्दियों में नहाने के पानी में आपको क्या- क्या डालना चाहिए?

दूध

आप सर्दियों में अपने नहाने के पानी में 3 से चार कप दूध डालकर नहा सकते हैं. दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है. यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है. दूध स्किन को सॉफ्ट और शाइनी भी बनाता है. इससे आपकी स्किन पूरे दिन हाइड्रेट और मॉइश्चराइज भी रहेगी.

गुलाब जल

आप अपने नहाने के पानी में 1 या 2 कप गुलाब जल मिलाकर डाल सकते हैं. पानी में गुलाब जल मिलाकर नहाने से स्किन हाइड्रेट और मॉइश्चराइज होती है. साथ ही पानी में गुलाब की खुशबू भी आती है. चाहें तो गुलाब के फूल, चमेली के फूल, लैवेंडर के फूल भी मिला सकते हैं.

नारियल का तेल

कोकोनट ऑइल स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है. नारियल का तेल स्किन को पोषण देता और स्किन को बैक्टीरिया आदि से भी बचा सकता है. इसके यूज से स्किन मुलायम और ग्लोइंग भी बनती है.

नमक

नहाने के पानी में एक कप समुद्रा नमक, हिमालयन नमक और एप्सम नमक डालें. नहाने के पानी में नमक डालने से स्किन में जमा सारा डर्ट, धूल-मिट्टी आसानी से निकल सकती है. इसके साथ ही एक्सफोलिएट भी होती है.

एप्पल साइडर विनेगर

अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप नहाने के पानी में सेब का सिरका मिला सकते हैं. इसके लिए आप एक बाल्टी पानी लें। इसमें आधा कप एप्पल साइडर विनेगर डालें और फिर नहा लें. ध्यान रहें रोज ऐसा नहीं करना है.

ये भी डाल सकते

इसके अलावा आप नहाने के पानी में हल्दी, चंदन पाउडर, ग्रीन टी, एलोवेरा जेल आदि भी मिक्स कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story