हेयर टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स चुनें

अपने हेयर टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स चुनें. ऑयली बालों पर ड्राई हेयर वाले प्रोडक्ट्स या ड्राई हेयर पर ऑयली बालों के प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Preeti Chauhan
Aug 17, 2023

जरूरत के हिसाब से धोएं बाल

बालों को उनकी जरूरत के हिसाब से धोने चाहिए दिन के हिसाब से नहीं. अगर बाल गंदे दिख रहे हैं तो हेयर वॉश करें.

बालों की मालिश

हफ्ते में एक बार बालों की तेल मालिश की जा सकती है. इससे बालों की सेहत अच्छी रहती है.

प्याज का रस

प्याज का रस बालों पर लगाया जा सकता है. प्याज का रस बालों को मजबूती देता है और हेयर फॉल कम करता है.

हफ्ते में एक बार हेयर मास्क

अगर आपके बाल कमजोर होकर टूट रहे हैं तो बालों पर अंडे या केले का हेयर मास्क अच्छा असर दिखा सकता है.

स्कैल्प पर ना लगाएं कंडीशनर

कंडीशनर को स्कैल्प पर ना लगाएं बल्कि सिर्फ बालों पर लंबाई में लगाएं. स्कैल्प पर कंडीशनर मलने से बालों को नुकसान हो सकता है.

मेथी के दाने

मेथी के दाने पीसकर हफ्ते में एकबार बालों पर लगाए जा सकते हैं. इससे बाल बढ़ते हैं.

टाइट बाल बांधकर ना सोएं

सोते समय ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा बालों को टाइट ना बांधे. इससे बाल जड़ों से खिंचकर टूट सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story