नोएडा-गाजियाबाद की इन जगहों पर लगता है ऊनी कपड़ों का सस्ता तिब्बत बाजार

Rahul Mishra
Nov 10, 2024

सर्दी का मौसम

उत्तर प्रदेश के साथ पूरे उत्तर भारत में धीरे-धीरे सर्दी का मौसम आता जा रहा है. इसके साथ ही सबको अपने सर्दी के कपड़े भी याद आने शुरू हो गए हैं.

तिब्बती मार्केट

अगर आपके पास सर्दी के कपड़े नहीं हैं तो आज हम आपको बताएंगे नोएडा में लगने वाले तिब्बती मार्केट के बारे में. जहां आपको स्टायलिश सर्दी के कपड़े मिलेंगे.

कहां लगता है बाजार

नोएडा में यह बाजार सेक्टर 62 के रामलीला ग्राउंड में लगता है. यह बाजार ल्हासा तिब्बती रिफ्यूजी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है.

क्या मिलेगा

यहां पर ट्रेडिशनल हिमाचली गर्म कपड़ों से लेकर शॉल, स्वेटर, गार्डिगन, मफलर और कोट जैसे गर्म कपड़े खरीद सकते हैं.

रेंज

यहां पर मिलने वाले कपड़े बेहद ही रिजनेबल रेट में मिलते हैं. यहां पर कपड़ों की रेंज 50 रुपये से शुरू होती है.

किसकी कितनी कीमत

यहां पर आपको 75 रुपये में दस्ताने, 100 रुपये में कैप, 150 रुपये में मफलर, 500 रुपये में लेडीज और जेंट्स जैकेट मिल जाएंगे.

70 दुकानें

इस बाजार में कुल मिलाकर 70 दुकानें हैं. जहां पर सिर्फ सर्दियों के ही कपड़े मिलते हैं. हालांकि ध्यान रहे कि बाजार सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलता है.

कैसे पहुंचे

यहां पहुंचने के लिए आपको सेक्टर 62 के मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. उसके बाद 15 मिनट की वॉक के बाद आप बाजार पहुंच जाएंगे.

गाजियाबाद तिब्बत मार्केट

वहीं गाजियाबाद में तिब्बत मार्केट घंटाघर रामलीला मैदान में लगता है. जहां आपको 800 से लेकर 2500 तक की रेंज में कपड़े मिल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story