यूपी का अनोखा रेलवे स्टेशन, एक ही समय में दो जिलों में रुकती है ट्रेन

Zee News Desk
Oct 23, 2023

भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े नेटवर्क के रूप में होती है.

भारतीय रेल से करीब 2.5 करोड़ यात्री रोजाना सफर करते हैं. ये ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर है.

रेलवे से सफर करने के दौरान या इससे जुड़ी रोचक जानकारियों के बारे में आपने भी पढ़ा और सुना होगा.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, जहां ट्रेन दो जिलों में ठहरती है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

भारत का यह अनोखा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में स्थित है. जिस पर ट्रेन दो जिलों को टच करती है.

इस स्टेशन का नाम है कंचौसी रेलवे स्टेशन. यहां पर खड़ी होने वाली ट्रेनों का आधा हिस्सा कानपुर देहात जिले और आधा हिस्सा औरैया जिले में आता है.

इस स्टेशन का कार्यालय कानपुर देहात क्षेत्र में पड़ता है जबकि इसका प्लेटफॉर्म औरेया जिले में आता है.

पहले यहां सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था लेकिन बाद में यहां यात्रियों की मांग पर फरक्का एक्सप्रेस भी रुकने लगी.

VIEW ALL

Read Next Story