यूपी में तैयार हो रहे छह नए एक्सप्रेसवे, गौतमबुद्ध नगर से गोरखपुर तक बदलेगी तस्वीर

Rahul Mishra
Aug 02, 2024

उत्तर प्रदेश में 14 एक्सप्रेसवे हैं. इनमें से कई संचालित हैं और कईयों का निर्माण कार्य जारी है. ये नए एक्सप्रेसवे यातायात की सूरत और विभिन्न शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने वाले हैं

गंगा एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा और बड़ा माने जाने वाला गंगा एक्सप्रेसवे इसी साल यानी दिसंबर 2024 में अपने निर्माण की बुनियाद को पूरी कर लेगा.

2025 में खुल जाएगा

निर्माण कंपनी का लक्ष्य है कि इसे साल 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले से पहले आम लोगों के लिए खोल दिया जाए.

594 किमी. लंबा

594 किमी. लंबा यह एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक सूत्र में बांधकर सफर को सुगम बनाएगा.

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे

यूपी के दो बड़े शहर लखनऊ और कानपुर को आपस में कनेक्ट करने के लिए कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है.

35 से 45 मिनट में सफर तय

63 किमी. लंबा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच 3 से 4 घंटे लगने वाले यात्रा के समय को घटाकर 35 से 45 मिनट के बीच कर देगा. इसके 2025 में खुलने की उम्मीद है

नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे

एनसीआर के नोएडा शहर को कानपुर से जोड़ने के लिए नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे विकसित किया जा रहा है.

कितने शहरों से कनेक्ट

380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रसेवे के तैयार होने से बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी और कन्नौज भी आपस में कनेक्ट होंगे.

7 घंटे की यात्रा 5 घंटे में पूरी

इसके खुलने की तारीख 2026 बताई जा रही है. यह 7 घंटे की यात्रा को महज 4 से 5 घंटे में बदल देगा.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

पूर्वी यूपी यानी गोरखपुर से लखनऊ को जोड़ने के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अहम भूमिका निभाएगा.

91 किमी. लंबा

91 किमी. लंबा तक फैला यह 4 लेन एक्सप्रेसवे गोरखपुर और आजमगढ़ को जोड़ेगा.

4 महीने में कार्य पूरा

इसके अलावा यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिससे लखनऊ और गोरखपुर के बीत अधिक सुविधाजनक मार्ग और कम समय में यात्रा पूरी हो सकेगी. इसके अगले तीन से चार महीने में पूरा होने की गुंजाइश है.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल चुकी है.

ग्रीनफील्ड लिंक को मिली मंजूरी

इसके बनने से लखनऊ के भीतर से ट्रैफिक से नहीं गुजरना पड़ेगा. उधर, फर्रूखाबाद होते हुए लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल गई है

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे

हाल ही में पेश हुए केंद्रीय बजट वित्त वर्ष 2024-25 में बिहार के बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिली है.

भागलपुर-लखनऊ

यह नया एक्सप्रेसवे न केवल बक्सर और भागलपुर के बीच यात्रा के समय को चार घंटे तक कम करेगा, बल्कि पटना लखनऊ के बीच 5 से 6 घंटे और भागलपुर-लखनऊ के मध्य 8 से 9 घंटे तक यात्रा के समय को कम करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story