लगाया गया बोर्ड

चेतावनी बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि अगर आप सस्ती सोने की ईंट खरीदने, सस्ते आरओ का प्लांट, लिफ्ट और जमीन खरीदने हाथिया गांव जा रहे हों तो सावधान हो जाएं.आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.

चंगुल में फंसाते

इस गांव के लोग देशभर के भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसा लेते हैं. पीतल को सोने की ईंट बताकर बेच देते हैं. इस गांव के लोगों को टटलू नाम दिया गया है.

ऐसे देते चकमा

अगर कोई ईंट चेक करना चाहे तो उसे पहले एक छोटा सा शुद्ध सोने का टुकड़ा दे देते हैं. ताकि लोग उनके झांसे में आ जाए, इसके बाद गांव बुलाकर उनसे ठगी कर लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story