नोएडा-गाजियाबाद में यहां फैमिली संग मनाएं आजादी का जश्न, यादगार रहेगा 15 अगस्त

Rahul Mishra
Aug 14, 2024

आजादी का जश्न

15 अगस्त के करीब आते ही पूरे देश के लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए है. पीएम नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले में तिरंगा फहराएंगे.

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर-18

इस इंडिपेंडेंस डे आप लोग नोएडा के डीएलएफ मॉल जा सकते है. ये खरीदारी और एंजॉय करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है जो 15 अगस्त के लिए बहुत खूबसूरत सजा है.

वेव मॉल, सेक्टर 18

इंडिपेंडेंस डे के लिए यह मॉल बहुत बड़िया है. फोटोजेनिक लोगों के लिए 15 अगस्त का डेकोरेशन परफेक्ट है. ये सुबह 9:30 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.

शिप्रा मॉल, गाजियाबाद

गाजियाबाद का शिप्रा मॉल एक बहुत शानदार मॉल है. यहां आपको सिर्फ ट्रेंडिंग फैशन का सामान नहीं मिलता बल्कि ग्रॉसरी और फूड बाजार भी है. बच्चों के लिए यहां किड्स जोन भी है.

वर्ल्ड स्क्वायर मॉल, गाजियाबाद

लोकल लोगों के साथ-साथ ये टूरिस्ट में भी काफी जाना-माना नाम है. यहां सारे शानदार ब्रांडस है जिसमें मैक्स और पेंटालून भी शामिल है.

ओखला बर्ड सेंचुरी, नोएडा

यहां आपको 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती है. आप चाहे तो यहां आकर इन पक्षियों के साथ कुछ वक्त शांति में गुजार सकते है.

मिरर मजे

अगर आप भी अपने बच्चों को किसी मजेदार जगह ले जाना चाहते है तो मिरर मजे शायद परफेक्ट रहेंगा. यहां की एंटरी फीस 150 हैं.

आर्ट लाइफ गैलर

आर्ट लाइफ गैलरी में आपको 50 से ज्यादा कलाकृतियां देखने को मिलेगी जो अपनी-अपनी कहानी बयां कर रही होगी. ये आर्ट गैलरी बच्चों को 15 अगस्त के दिन घूमाने के लिए बहुत भड़िया जगह है

बायोडायवर्सिटी पार्क

बायोडायवर्सिटी पार्क ना केवल बच्चों के घूमने के लिए बल्कि बड़ो के लिए भी है. यहां आपके बच्चों को बहुत कुछ देखने और सिखने को मिलेगा. ये ब्लॉक बी, सेक्टर 137 नोएडा में है.

बोटेनिक गार्डन ऑफ़ इंडियन रिपब्लिक

चहल-पहल शहरों के बीच ये जगह आपको सुकून देती है और हमारे नेचर से जोड़ती है. वैसे तो ये हर सुबह 9 बजे खुल जाता है पर इंडिपेंडेंस डे के चलते इसे समय में अंतर हो सकता है.

डिस्क्लेमर

एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story