15 अगस्त के करीब आते ही पूरे देश के लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए है. पीएम नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले में तिरंगा फहराएंगे.
इस इंडिपेंडेंस डे आप लोग नोएडा के डीएलएफ मॉल जा सकते है. ये खरीदारी और एंजॉय करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है जो 15 अगस्त के लिए बहुत खूबसूरत सजा है.
इंडिपेंडेंस डे के लिए यह मॉल बहुत बड़िया है. फोटोजेनिक लोगों के लिए 15 अगस्त का डेकोरेशन परफेक्ट है. ये सुबह 9:30 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.
गाजियाबाद का शिप्रा मॉल एक बहुत शानदार मॉल है. यहां आपको सिर्फ ट्रेंडिंग फैशन का सामान नहीं मिलता बल्कि ग्रॉसरी और फूड बाजार भी है. बच्चों के लिए यहां किड्स जोन भी है.
लोकल लोगों के साथ-साथ ये टूरिस्ट में भी काफी जाना-माना नाम है. यहां सारे शानदार ब्रांडस है जिसमें मैक्स और पेंटालून भी शामिल है.
यहां आपको 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती है. आप चाहे तो यहां आकर इन पक्षियों के साथ कुछ वक्त शांति में गुजार सकते है.
अगर आप भी अपने बच्चों को किसी मजेदार जगह ले जाना चाहते है तो मिरर मजे शायद परफेक्ट रहेंगा. यहां की एंटरी फीस 150 हैं.
आर्ट लाइफ गैलरी में आपको 50 से ज्यादा कलाकृतियां देखने को मिलेगी जो अपनी-अपनी कहानी बयां कर रही होगी. ये आर्ट गैलरी बच्चों को 15 अगस्त के दिन घूमाने के लिए बहुत भड़िया जगह है
बायोडायवर्सिटी पार्क ना केवल बच्चों के घूमने के लिए बल्कि बड़ो के लिए भी है. यहां आपके बच्चों को बहुत कुछ देखने और सिखने को मिलेगा. ये ब्लॉक बी, सेक्टर 137 नोएडा में है.
चहल-पहल शहरों के बीच ये जगह आपको सुकून देती है और हमारे नेचर से जोड़ती है. वैसे तो ये हर सुबह 9 बजे खुल जाता है पर इंडिपेंडेंस डे के चलते इसे समय में अंतर हो सकता है.
एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.