मेरठ से निकलेंगे ओलंपिक के दमदार खिलाड़ी, वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज का ऐलान

Rahul Mishra
Aug 14, 2024

शूटिंग रेंज

वह जगह जहां पर शूटिंग को खेलने और चाहने वालों को इस खेल के गुर सिखाए जाते हैं.

खुशखबरी

शूटिंग को सिखने की इच्छा रखने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है

मेरठ

स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाने जाने वाले मेरठ में जल्दी ही शूटिंग रेंज खुलने वाला है.

वर्ल्ड क्लास

मेरठ में खुलने वाला यह रेंज विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ लैस होगा.

कैलाश प्रकाश स्टेडियम

यह शूटिंग रेंज कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बनकर तैयार होने वाला है.

51 टारगेट

कुल मिलाकर इस रेंज में 51 टारगेट लगेंगे. इसका मतलब कि एक साथ यहां पर 51 बच्चे शूटिंग कर सकेंगे.

200 बच्चे

वहीं एक दिन में यहां पर 200 बच्चे शूटिंग करने के गुर सीख सकेंगे.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

मेरठ से हमें अर्जुन व लक्ष्मण अवार्डी युवा शूटर सौरभ भी हैं. सौरभ ओलंपिक कोटा भी हासिल कर चुके हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स

तो वहीं रवि कुमार भी देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार पदक दिला चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story