वह जगह जहां पर शूटिंग को खेलने और चाहने वालों को इस खेल के गुर सिखाए जाते हैं.
शूटिंग को सिखने की इच्छा रखने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है
स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाने जाने वाले मेरठ में जल्दी ही शूटिंग रेंज खुलने वाला है.
मेरठ में खुलने वाला यह रेंज विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ लैस होगा.
यह शूटिंग रेंज कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बनकर तैयार होने वाला है.
कुल मिलाकर इस रेंज में 51 टारगेट लगेंगे. इसका मतलब कि एक साथ यहां पर 51 बच्चे शूटिंग कर सकेंगे.
वहीं एक दिन में यहां पर 200 बच्चे शूटिंग करने के गुर सीख सकेंगे.
मेरठ से हमें अर्जुन व लक्ष्मण अवार्डी युवा शूटर सौरभ भी हैं. सौरभ ओलंपिक कोटा भी हासिल कर चुके हैं.
तो वहीं रवि कुमार भी देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार पदक दिला चुके हैं.