दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, जहां पढ़ते हैं एक छोटे शहर के बराबर बच्चे

Rahul Mishra
Aug 14, 2024

शिक्षा के क्षेत्र में जब एचीवमेंट्स की बात आती है तो हम अपने देश को अक्सर काम करके ही आंकते हैं लेकिन सच तो ये है कि एजुकेशन के क्षेत्र में हम बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ रहे हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल

हमारे देश में ऐसे कई स्कूल हैं जहां पर हजारों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जो दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है.

सिटी मोन्टेसरी स्कूल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, विश्व का सबसे बड़ा स्कूल है. यह स्‍कूल जगदीश गांधी ने 1959 में सिर्फ पांच विद्यार्थियों के साथ स्थापित किया था और अब इस स्कूल में 58,000 छात्र हैं.

कितने कैंपस

इस स्कूल के 20 कैंपस हैं और 1000 क्लास हैं. सिर्फ यहीं नहीं स्कूल में शिक्षकों की संख्या लगभग 4000 है और लगभग 4500 कर्मचारी स्‍कूल में काम भी करते हैं.

अवॉर्ड

58,000 स्टूडेंट्स की संख्या के मामले में इस स्कूल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. यह स्‍कूल यूनेस्‍को से भी अवॉर्ड प्राप्त कर चुका है.

CISCE बोर्ड से पढ़ाई

इस स्कूल के चार सेक्शन है. प्री प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर. और अगर बोर्ड की बात करें तो सीएमएस में सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड से पढ़ाई होती है.

स्कूल एफिलिएशन

(CMS) सिटी मोन्टेसरी स्कूल काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से एफिलिएटेड है.

स्कूल फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां की फीस महीने की 4000 रुपये के आसपास होगी. इसके बारे में ठीक जानकारी इसके ब्रॉशर से ही मिल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story