ये हैं यूपी के सबसे सस्‍ते मेडिकल कॉलेज, यहां बिना लोन लिए भी कर सकते हैं MBBS

Amitesh Pandey
May 15, 2024

UP cheapest Medical College

सभी बोर्ड के 12वीं के रिजल्‍ट घोषित हो चुके हैं. इसके बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए प्‍लान कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आइये जानते हैं यूपी के सबसे सस्‍ते मेडिकल कॉलेज के बारे में.

नीट क्‍वालीफाई करना अनिवार्य

हालांकि, इससे पहले आपको नीट परीक्षा क्‍लीयर करनी होगी. नीट में सफल अभ्‍यर्थियों को ही मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है.

नीट की रैंकिंग

अभ्यर्थियों को रैंक के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है. नीट यूजी की काउंसलिंग सेंट्रल और राज्य कोटे के लिए अलग-अलग होती.

कोटा

सेंट्रल कोटा में 15 प्रतिशत सीटों का होता है. वहीं, स्टेट कोटा 85 प्रतिशत सीटों का होता है.

KGMU लखनऊ ​

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यानी केजीएमयू लखनऊ में स्थित है. यह कॉलेज राज्य के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल है. यहां की फीस करीब 2.50 लाख रुपये है. यहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स अच्छे मौके आसानी से मिल जाते हैं.

BHU वाराणसी​

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू की गिनती देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में होती है. यहां यूजी, पीजी और आईआईटी की पढ़ाई होती है. यहां की एक साल की फीस 1.5 लाख रुपये है.

AMU अलीगढ़ ​

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू की गिनती मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश के टॉप कॉलेजों में होती है. यह विवि राज्य के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में भी शामिल है. यहां पर फीस 2.2 लाख रुपये है.

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस​

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस भी राज्य के सबसे मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है. यहां पर एमबीबीएस, बीडीएस सहित यूजी के अन्य कोर्स संचालित किए जाते हैं. यहां की एक वर्ष की फीस 81000 रुपये है.

AIMS गोरखपुर​

एम्स गोरखपुर भी अन्य एम्स की तरह देश दुनिया में अपनी पढ़ाई को लेकर प्रसिद्ध है. यहां की फीस 6100 रुपये है.

डिस्क्लेमर

एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story