यूपी में यहां लगता है गधा मेला, औरंगजेब से जुड़ा है इतिहास

Shailjakant Mishra
Mar 22, 2024

आपने होली, दशहरा जैसे त्योहार पर लगने वाले मेले के बारे में तो खूब सुना होगा.

लेकिन क्या आपको मालूम है यूपी के एक जिले में दीपावली के दूसरे दिन ‘गधा-मेला’ लगता है.

जी हां सही सुना आपने, चित्रकूट जिले में हर साल गधों का मेला लगता है. जहां यूपी के साथ कई राज्यों के अलग-अलग नस्ल के गधे पहुंचते हैं.

हर साल मंदाकिनी किनारे लगने वाले इस खास मेले में करीब 5 हजार गधे इकट्ठा होते हैं.

दिलचस्प बात यह है कि इनके खरीददारों से ज्यादा भीड़ इनको देखने के लिए जुटती है.मेला मंदाकिनी पुल से बाईं तरफ मैदान पर लगता है.

एमपी-यूपी बॉर्डर पर लगने वाले इस मेले का फायदा दोनों राज्यों को मिलता है.

बताया जाता है कि औरंगजेब ने इसी मेले से अपनी सेना के बेड़े में गधों और खच्चरों को शामिल किया था.

यहां गधों की पहचान फिल्मी कलाकारों के नाम से होती है.

मेले में आने वाले व्यापारियों का मानना है कि बॉलीवुड कलाकारों का नाम देने से गधों की बिक्री बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story