यूपी का अनोखा गांव, जहां हर घर में आईएएस-आईपीएस अफसर

Shailjakant Mishra
Apr 18, 2024

UPSC 2023

हाल ही में यूपीएससी एग्जाम 2023 का रिजल्ट घोषित हुआ है. जिसमें यूपी के कई होनहारों ने सफलता हासिल की है.

IAS-IPS का सपना

आईएएस-आईपीएस बनने का ख्वाब देखने वाले युवा बड़ी संख्या में हैं. लेकिन यह सपना कुछ का ही पूरा होता है.

यूपीएससी में सक्सेस

यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाले बच्चे का नाम हर किसी की जुबान पर आ जाता है.

IAS-IPS का गांव

क्या आप जानते हैं, उत्तर प्रदेश में एक ऐसा भी गांव है, जिसे आईएएस और आईपीएस की फैक्ट्री कहा जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव से एक दो नहीं बल्कि 51 आईएएस और आईपीएस आते हैं. इसीलिए इसे IAS-IPS का गांव कहा जाता है.

जौनपुर माधोपट्टी गांव

आप भी इस गांव का नाम जानना चाह रहे होंगे. यह गांव यूपी के जौनपुर जिले में स्थित है. जिसका नाम है माधोपट्टी.

आबादी बेहद कम

माधोपट्टी गांव की खास बात यह है कि यहां की आबादी बेहद कम है लेकिन यहां से निकलने वाली प्रतिभाओं ने अपना लोहो विश्वभर में मनवाया है.

बड़े पदों पर रहे तैनात

इस गांव के करीब 45 लोग ऐसे हैं जो सिविल सर्विसेज के आईएएस, पीसीएस और पीबीएस जैसे पदों पर हैं.

दुनिया में बजाया डंका

इसके अलावा माधोपट्टी में भाभा और इसरो के अलावा विश्व बैंक और मुख्य सचिव से लेकर राजदूत तक का पद संभाल चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story