अलर्ट रहें, बांदा, चित्रकूट समेत यूपी के इन जिलों में लगेगा लू का करंट

Apr 23, 2024

जून जैसी गर्मी के सितम से लोगों का बुरा हाल

उत्तर प्रदेश में अप्रैल के महीने में ही जून जैसी गर्मी के सितम से लोगों का बुरा हाल है. आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई है.

यूपी में भीषण गर्मी

इस समय दोपहर के समय में भीषण गर्मी पड़ रही है. दोपहर के समय लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. 24 अप्रैल को यूपी में तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई गई है.

ज्यादातर जिलों में लू का असर

बुधवार (24 अप्रैल) से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लू का असर दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग के लू के अलर्ट को देखते हुए लोगों से सावधानी रखने की अपील की गई है.

पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क

वहीं पश्चिमी व पूर्वी यूपी में 24 और 25 अप्रैल को भी शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. दोनों ही हिस्सों में इस दौरान कुछ जगहों पर पर लू चल सकती है. 26 अप्रैल को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में साफ मौसम रहने के आसार है और प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है.

पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क

मौसम विभाग की मानें तो 23 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. हालांकि पूर्वी यूपी में इस अवधि में कहीं कहीं पर लू चलने की संभावना है.

यहां चलेगी लू

मंगलवार को बांदा, चित्रकूट,प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर,सोनभद्र और चंदौली में लू चलने के आसार हैं. वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोरखपुर जिले में भी लू चल सकती है.

पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में अधिकतम तापमान

प्रयागराज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री दर्ज किया गया. लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ तो बस्ती में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री दर्ज हुआ.

बहराइच-गोरखपुर-बलिया

बहराइच में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री, वाराणसी में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और बलिया में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज हुआ.

पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में न्यूनतम तापमान

बहराइच में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 20.0 दर्ज किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री तो अयोध्या में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज हुआ.

बस्ती-कानपुर नगर-लखनऊ

बस्ती में न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री, कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23.09 डिग्री और लखनऊ में न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज हुआ.

इटावा-अलीगढ़-आगरा और बरेली

इटावा में न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री, अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 23.08 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 22.01 डिग्री और बरेली में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story