संगमनगरी से बहराइच तक चिलचिलाती धूप, जानें यूपी के हर शहर का तापमान

Preeti Chauhan
Apr 08, 2024

तेज धूप से हाल बेहाल

अप्रैल में पड़ रही तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. बच्चे, बूढ़े से लेकर हर वर्ग के लोग मौसम के बदलाव से बीमार हो रहे हैं.

मौसम में बदलाव

वैसे मौसम फिर से बदल सकता है. आकाशीय बिजली गिरने तक के आसार हैं. 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक बारिश जैसे हालात बने रह सकते हैं.

12 अप्रैल को मौसम शुष्क

यूपी में 12 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 13 अप्रैल को मौसम फिर से बदलेगा.

भीषण गर्मी का सिलसिला जारी

इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. तपती धूप से कुछ दिनों बाद लोगों को राहत मिलने के आसार हैं. प्रदेश में 8 से 13 अप्रैल तक कई जगहों को लेकर संभावना है कि बादल गरज सकते हैं

पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान

यूपी के शहरों में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान प्रयागराज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज हुआ.

लखनऊ-आगरा-बहराइच

लखनऊ में अधिकतम तापमान 37:0 डिग्री,आगरा में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और बहराइच में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री दर्ज किया गया.

बरेली-आगरा-वाराणसी अधिकतम तापमान

बरेली में अधिकतम तापमान 26.00 डिग्री,आगरा में अधिकतम तापमान 35.00 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान

यूपी के शहरों में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री दर्ज हुआ.

अलीगढ़-शाहजहांपुर-बाराबंकी तापमान

अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री, शाहजहांपुर में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री और बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 21.60 डिग्री दर्ज हुआ.

कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी तापमान

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री और वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज हुआ

VIEW ALL

Read Next Story