यूपी की सबसे आलसी ट्रेन, सात रेलवे स्टेशनों के बीच चलती है रिक्शे की रफ्तार से

Shailjakant Mishra
Jul 17, 2024

ट्रेन

देश में एक तर हाई स्पीड ट्रेन चल रही हैं, क्या आप जानते हैं यूपी में एक ऐसा भी स्टेशन है जहां एक ट्रेन टमटम की स्पीड में चलती है.

स्लो स्पीड

जी हां, आपको सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी, पर ये सच है. ये ट्रेन इतनी धीरे चलती है कि कोई भी चलकर इसे पकड़ सकता है.

बरहजिया

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ट्रेन है कौन सी? दरअसल, हम जिस ट्रेन की बात कर रहे हैं, उसका नाम है बरहजिया.

देवरिया जिलें में

ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चलती है. इस ट्रेन के बारे में जानकर आप सोच रहे होंगे कि आज के समय में आखिर इसका क्या काम है?

आइए जानते हैं

आज हम आपको इस ट्रेन से जुड़े कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं, तो आइये जानते हैं.

5 बोगियां

ये ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के 'भटनी-बरहज' पर चलती है. इस रूट पर 5 बोगी की एकमात्र यही पैसेंजर ट्रेन चलती है. यह रूट 31 किमी का है.

7 स्टेशन

इसमें सात स्टेशन पड़ते हैं. बरहजिया पैसेंजर ट्रेन भटनी, पिवकोल, सलेमपुर, देवराहा बाबा, सतरांव, सिसई गुलाब राय और बरहज स्टेशन जाती है.

कहीं जाओ 30 रुपये किराया

खास बात यह है कि इन सभी स्टेशनों का किराया 30 रुपये है. पहले 10 रुपये हुआ करता था लेकिन बाद में 20 रुपये बढ़ा दिए गए.

अंग्रेजों ने चलाई ट्रेन

1896 में अंग्रेजों ने बरहज से भटनी तक रेलवे लाइन बिछाया. ताकि बरहज को देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सके.

ड्राईवर-गार्ड बंद करते फाटक

ट्रेन के रूट में एक क्रासिंग पर गेट मैन न होने की वजह से ड्राइवर और गार्ड ही ट्रेन रोककर फाटक बंद करते हैं और फिर पार कराने के बाद फाटक खोलकर ट्रेन रवाना करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story