देश में एक तर हाई स्पीड ट्रेन चल रही हैं, क्या आप जानते हैं यूपी में एक ऐसा भी स्टेशन है जहां एक ट्रेन टमटम की स्पीड में चलती है.
जी हां, आपको सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी, पर ये सच है. ये ट्रेन इतनी धीरे चलती है कि कोई भी चलकर इसे पकड़ सकता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ट्रेन है कौन सी? दरअसल, हम जिस ट्रेन की बात कर रहे हैं, उसका नाम है बरहजिया.
ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चलती है. इस ट्रेन के बारे में जानकर आप सोच रहे होंगे कि आज के समय में आखिर इसका क्या काम है?
आज हम आपको इस ट्रेन से जुड़े कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं, तो आइये जानते हैं.
ये ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के 'भटनी-बरहज' पर चलती है. इस रूट पर 5 बोगी की एकमात्र यही पैसेंजर ट्रेन चलती है. यह रूट 31 किमी का है.
इसमें सात स्टेशन पड़ते हैं. बरहजिया पैसेंजर ट्रेन भटनी, पिवकोल, सलेमपुर, देवराहा बाबा, सतरांव, सिसई गुलाब राय और बरहज स्टेशन जाती है.
खास बात यह है कि इन सभी स्टेशनों का किराया 30 रुपये है. पहले 10 रुपये हुआ करता था लेकिन बाद में 20 रुपये बढ़ा दिए गए.
1896 में अंग्रेजों ने बरहज से भटनी तक रेलवे लाइन बिछाया. ताकि बरहज को देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सके.
ट्रेन के रूट में एक क्रासिंग पर गेट मैन न होने की वजह से ड्राइवर और गार्ड ही ट्रेन रोककर फाटक बंद करते हैं और फिर पार कराने के बाद फाटक खोलकर ट्रेन रवाना करते हैं.