यूपी का अनोखा श्मशान घाट, जहां पिकनिक मनाने और सेल्फी लेने उमड़ती है भीड़

Pradeep Kumar Raghav
Sep 03, 2024

मानव देह का अंतिम पड़ाव

श्मशान घाट जाना दुखद होता है. अक्सर लोग श्मशान तभी जाते हैं जब उनका कोई करीबी या सगा संबंधी दुनिया से चला गया हो और उसका अंतिम संस्कार होना है

अनोखा श्मशान घाट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऐसा श्मशान घाट है जहां बहुत से लोग अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि वहां की सुंदरता और सुविधाओं का आनंद लेने जाते हैं.

गुरु गोरक्षनाथ और श्रीराम घाट की खूबसूरती

यह श्मशान घाट राप्ती नदी के दोनों तटों पर स्थित गुरु गोरक्षनाथ घाट और श्रीराम घाट पर है जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं, यहां आने वाले इसके आकर्षण से बच नहीं पाते.

सेल्फी प्वाइंट बनता राप्ती तट

राप्ती तट पर बने लाल पत्थरों की पालकी अब सेल्फी प्वाइंट के रूप में लोकप्रिय हो रहे हैं, जहां लोग खूबसूरत धूप का आनंद लेते हुए तस्वीरें खिंचवाते हैं.

नया पर्यटन स्थल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासपरक सोच ने राप्ती तट को एक नई पहचान दी है, जिससे गोरखपुर को पर्यटन के नक्शे पर स्थापित होने में मदद मिल रही है.

घाटों का नया नामकरण

राजघाट के बाएं तट पर सुंदरीकरण और नागरिक सुविधाओं के निर्माण के बाद इसे महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर समर्पित किया गया.

अंत्येष्टि स्थल

दाएं तट पर सुंदर निर्माण के बाद घाट को श्रीराम के नाम पर रामघाट नाम दिया गया. इसके साथ ही अंत्येष्टि स्थल राजघाट अंतिम संस्कार की विधियों के लिए समर्पित है.

घाट पर लोगों की भीड़

महायोगी गोरक्षनाथ घाट पर दिनभर बड़ी संख्या में लोग नए पर्यटन स्थल का आनंद उठाने पहुंचते हैं. लोग यहां राजस्थान के लाल पत्थर से बने गजीबो और पालकी के साथ सेल्फी लेते हैं.

Disclaimer

लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं. ZEE UP/UK इनके हूबहू और समान होने का दावा नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story