गिरगिट जैसे रंग बदलती ये झील देखी

Sandeep Bhardwaj
Apr 07, 2024

नोएडा से सिर्फ 6 घंटे की दूरी

रंग बदलने वाली झील का रहस्य

देश- विदेश के लोग पर्यटन के लिए उत्तराखंड आते हैं. यहां पर मौजूद हैं कई प्राकृतिक रहस्य

कहां मौजूद है यह झील

नैनीताल से 10 किमी दूर है यह रहस्यमयी ताल. इस ताल नाम है खुर्पाताल

शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में मौजूद है यह झील. यह खूबसूरत झील चारों ओर जंगलों से घिरी है.

इस झील का पानी समय-समय पर रंग बदलता है. यही रहस्य यहां आने वाले पर्यटकों को लुभाता है.

किस- किस रंग का होता है पानी

कभी इसका रंग लाल दिखाई देता है, तो कभी हरा, तो कभी धानी जो मन को बेहद मोहित करने वाला होता है.

जब एल्गी बीज छोड़ती है, तब सूरज की किरणों की वजह से इसमें अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं

क्या है रहस्य

इसके पीछे वैज्ञानिक तथ्य यह है कि इस झील के अंदर करीब 35 से 40 तरह के शैवाल यानि एल्गी की प्रजातियां मौजूद हैं.

Secret Destination

अगर आपका भी घूमने का प्रोग्रोम है तो आसानी से यहां जा सकते हैं. नैनीताल के पास में ही मौजूद है खुर्पाताल.

VIEW ALL

Read Next Story