देश- विदेश के लोग पर्यटन के लिए उत्तराखंड आते हैं. यहां पर मौजूद हैं कई प्राकृतिक रहस्य
नैनीताल से 10 किमी दूर है यह रहस्यमयी ताल. इस ताल नाम है खुर्पाताल
शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में मौजूद है यह झील. यह खूबसूरत झील चारों ओर जंगलों से घिरी है.
इस झील का पानी समय-समय पर रंग बदलता है. यही रहस्य यहां आने वाले पर्यटकों को लुभाता है.
कभी इसका रंग लाल दिखाई देता है, तो कभी हरा, तो कभी धानी जो मन को बेहद मोहित करने वाला होता है.
जब एल्गी बीज छोड़ती है, तब सूरज की किरणों की वजह से इसमें अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं
इसके पीछे वैज्ञानिक तथ्य यह है कि इस झील के अंदर करीब 35 से 40 तरह के शैवाल यानि एल्गी की प्रजातियां मौजूद हैं.
अगर आपका भी घूमने का प्रोग्रोम है तो आसानी से यहां जा सकते हैं. नैनीताल के पास में ही मौजूद है खुर्पाताल.