उत्तराखंड की वो भूतिया जगहें, जहां दिन में भी घूमने को चाहिए कलेजा

Rahul Mishra
Sep 27, 2024

उत्तराखंड

उत्तराखंड पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से जाना जाता है खूबसूरत राज्य है.

मनमोहक

यहां पर झीलें, पहाड़ और अनोखे मंदिर इसे बहुत मनमोहक बनाती हैं.

डरावनी जगहें

लेकिन उत्तराखंड में ऐसी डरावनी जगहें भी हैं. जहां लोगों को दिन में भी जाने से डर लगता है.

सिस्टर्स बाजार में डरावना घर

उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ों पर बसा सिस्टर्स बाजार में एक भूतों का घर है.

घोस्ट राइडर - मुलिंगर हवेली

उत्तराखंड के मसूरी जिले के लंढौर जिले में स्थित वहां का सबसे पुराना बंगला है.

परी टिब्बा

मसूरी के घने जंगलों से घिरा इस भूतिया स्थान पर बिजली गिरने का खतरा है.

मौत की खदानें

1990 के दशक से डरावनी जगहों में नाम आता है लम्बी देहर खदान का. जहां हजारों की संख्या में रोजाना काम करने वाले लोग बीमार हो जाते थे.

मुक्ति कोठारी-लोहाघाट

चंपावत में स्थित लोहाघाट भारत के सबसे ज्यादा डरावनी जगहों में से एक है. जहां एक अस्पताल में डॉक्टर के बताए अनिसार लोगों की मौत होने से इसका नाम मुक्ति कोठारी पड़ा था.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story