उत्तराखंड पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से जाना जाता है खूबसूरत राज्य है.
यहां पर झीलें, पहाड़ और अनोखे मंदिर इसे बहुत मनमोहक बनाती हैं.
लेकिन उत्तराखंड में ऐसी डरावनी जगहें भी हैं. जहां लोगों को दिन में भी जाने से डर लगता है.
उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ों पर बसा सिस्टर्स बाजार में एक भूतों का घर है.
उत्तराखंड के मसूरी जिले के लंढौर जिले में स्थित वहां का सबसे पुराना बंगला है.
मसूरी के घने जंगलों से घिरा इस भूतिया स्थान पर बिजली गिरने का खतरा है.
1990 के दशक से डरावनी जगहों में नाम आता है लम्बी देहर खदान का. जहां हजारों की संख्या में रोजाना काम करने वाले लोग बीमार हो जाते थे.
चंपावत में स्थित लोहाघाट भारत के सबसे ज्यादा डरावनी जगहों में से एक है. जहां एक अस्पताल में डॉक्टर के बताए अनिसार लोगों की मौत होने से इसका नाम मुक्ति कोठारी पड़ा था.
यहां बताई गई सारी जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.