अब 20 कोच की वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे ला सकता है. ऐसे दावे हैं कि ये ट्रेनें दिल्ली से कुछ विशेष रूट के लिए संचालित की जाएंगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भारत में बढ़ती डिमांड के कारण टिकट कम की शॉर्टेज है. दरअसल अभी ये ट्रेन आठ या 16 कोच वाली हैं.
हालांकि यात्रियों की बढ़ती संख्या, विशेषकर फेस्टिवल सीजन में उठने वाली भीड़ बढ़ जाती है. जिससे कन्फर्म टिकट पाना एक चुनौती होती है.
दावा है कि 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन नॉर्दर्न रेलवे रूट्स पर संचालित की जाएगी जिनके संभावित रूट्स हैं- नई दिल्ली-वाराणसी (दो ट्रेन),
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा (दो ट्रेन), नई दिल्ली-अजमेर, नई दिल्ली-देहरादून, नई दिल्ली-अंब अंदूरा (हिमाचल प्रदेश), हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति,
इसके अलावा, पुरानी दिल्ली-अमृतसर और हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो रूट हो सकते हैं. 130 किमी प्रति घंटे की इन ट्रेनों की रफ्तार रह सकती है.
गौरतलब है कि अगस्त में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया.
20 कोच वाली वंदे भारत में ज्यादा जगह होगी. जानकारी है कि इसमें सिटिंग कैपेसिटी 25 फीसदी बढ़ाई गई है.
वहीं, 16 कोच के वंदे भारत में दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच व 16 एसी चेयर कार कोच हैं. इसमें कुल 1204 सीटें हैं. दिल्ली से कई रूटो के लिए अभी 11 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.