बनारस से चलेगी देश की सबसे लंबी वंदेभारत ट्रेन

Padma Shree Shubham
Sep 09, 2024

दिल्ली से कुछ विशेष रूट

अब 20 कोच की वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे ला सकता है. ऐसे दावे हैं कि ये ट्रेनें दिल्ली से कुछ विशेष रूट के लिए संचालित की जाएंगी.

भारत में बढ़ती डिमांड

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भारत में बढ़ती डिमांड के कारण टिकट कम की शॉर्टेज है. दरअसल अभी ये ट्रेन आठ या 16 कोच वाली हैं.

फेस्टिवल सीजन

हालांकि यात्रियों की बढ़ती संख्या, विशेषकर फेस्टिवल सीजन में उठने वाली भीड़ बढ़ जाती है. जिससे कन्फर्म टिकट पाना एक चुनौती होती है.

नॉर्दर्न रेलवे रूट्स

दावा है कि 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन नॉर्दर्न रेलवे रूट्स पर संचालित की जाएगी जिनके संभावित रूट्स हैं- नई दिल्ली-वाराणसी (दो ट्रेन),

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा (दो ट्रेन), नई दिल्ली-अजमेर, नई दिल्ली-देहरादून, नई दिल्ली-अंब अंदूरा (हिमाचल प्रदेश), हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति,

पुरानी दिल्ली-अमृतसर

इसके अलावा, पुरानी दिल्ली-अमृतसर और हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो रूट हो सकते हैं. 130 किमी प्रति घंटे की इन ट्रेनों की रफ्तार रह सकती है.

सफल ट्रायल

गौरतलब है कि अगस्त में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया.

सिटिंग कैपेसिटी

20 कोच वाली वंदे भारत में ज्यादा जगह होगी. जानकारी है कि इसमें सिटिंग कैपेसिटी 25 फीसदी बढ़ाई गई है.

दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार

वहीं, 16 कोच के वंदे भारत में दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच व 16 एसी चेयर कार कोच हैं. इसमें कुल 1204 सीटें हैं. दिल्ली से कई रूटो के लिए अभी 11 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story