उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे तेजी से बन रहा है. जल्दी ही यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे मिलेगा. ये एक्सप्रेस वे 594 किलीमीटर लंबा होगा.
गंगा के करीब 10 किलीमीटर परिक्षेत्र में मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का काम में तेजी आ गई है.
दूसरे चरण के लिए भी सर्वे शुरू हो गया है. इससे प्रभावित राजस्व गांवों का चिह्नांकन पूरा हो चुका है. सरकार ने भूमि अधिग्रहण का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर होते हुए भदोही तक जाएगा. एक्सप्रेस-वे गंगा के बाएं 10 किमी के रेंज से गुजरेगा.
यानी अब गंगा पर कोई पुल नहीं बनेगा और बलिया तक यह एक्सप्रेस वे वरुणा,गोमती आदि नदियों के ऊपर से गुजरेगा.
गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए सबसे अधिक जमीन अधिग्रहण गाजीपुर में होगा. गाजीपुर की सैदपुर व मुहम्मदाबाद तहसील के 64-64, सदर के 55 और जखनिया तहसील का कटकापुर गांव शामिल है.
वाराणसी में सदर तहसील के 53 और पिंडरा के 22 गांवों से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा. यानी काशी के कुल 75 गांवों से यह ए्क्सप्रेस वे गुजरेगा.
एक्सप्रेस वे बनने के बाद न सिर्फ लोगों को आवाजाही भी भारी सहूलियत होगी, यहां के आर्थिक विकास को भी पंख लगेंगे.
इसके लिए पिंडरा तहसील परानापुर, आराजी चंद्रावती, रैपुरा, गुरवट, कनकपुर तिवारीपुर, रामदत्तपुर, करोमा, गहरवारपुर, दुनियापुर, भटौली, सुरवां, गोकुलपुर, पच्छिमपुर,पूरबपुर, खानपट्टी, पयागपुर, पलिया शम्भूपुर, पुवारी खुर्द....
हरदासपुर, नोनौटी, लुच्चेपुर, सराय काजी, गड़वा, पट्टी जमन पयागपुर, पांडेयपुर व रामपुर,सदर तहसील पांडेयपुर, रजवारी,कल्लीपुर, नागेपुर, बेनीपुर, मेहदीगंज, हरसोस, दिनदासपुर, भटौली, सिहोरवा, तलुवा, रखौना खजुरी, परमन्दापुर, सरौनी, राखी, कुरसातो, रामकिशुनपुर, काशीपुर, पृथ्वीपुर, खेवली, भतसार, मरूई, आयर, सरईयां, सुलेमापुर....
भटपुरवा कला, भैटौली,कोहासी, गोसाईपुर मोहांव, रौनाकलां, रौनाखुर्द, टेकारी, हड़ियाडीह, बर्थरा खुर्द, अजांव, हरवंशपुर, गरथौली, कौवापुर, बहरामपुर, बिरनाथीपुर, ऊगापुर, धौरहरा, डेंगरूपुर, कुरेसिया, भगवानपुर खुर्द, सरैया,धौरहरा व रसूलपुर को चिह्नित हुए हैं.
गंगा एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिज वे को 31 दिसंबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.