बनारस से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का समय बढ़ा दिया है. अब ये ट्रेन प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ज्यादा समय तक रुकेगी. रेलवे बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव पास हुआ.
दरअसल, दिल्ली से बनारस तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज में है.
वंदे भारत ट्रेन इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर अभी मात्र 2 मिनट तक रुकती थी. अब इसके ठहराव का समय बढ़ा दिया गया है.
रेलवे के मुताबिक, अब वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के बजाय तीन मिनट तक रुकेगी.
वहीं, बड़े रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे इमरजेंसी मेडिकल रूम के लिए अब टेंडर जारी होंगे.
कानपुर से प्रयागराज के बीच सुबह और शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिल पाई है.
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंचने व भटकाव से बचाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर संकेतक बोर्ड लगेंगे.
इसके अलावा ट्रेन में भिखारी और अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक के लिए अभियान चलाया जाएगा.
मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, वीआइपी लाउंज, पार्किंग, डीलक्स शौचालय, एटीएम, रेल कोच रेस्टोरेंट, फ्रूट जूस स्टाल लगेंगे.
बरगढ़ रेलवे क्रासिंग गेट पर आरयूबी व आरओबी बनाने को हरी झंडी मिल गई.
फतेहपुर स्टेशन के पूर्वी किनारे पर रैंप सहित छह मीटर का एफओबी बनेगा.
भरवारी व सिराथू रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा.
पानी की बोतलों का स्टेशन पर अधिक दाम लेने के लिए विशेष अभियान शुरू होगा.
एटा रेलवे स्टेशन पर वाहन, बाइकों को ले जाने से रोक के लिए आरपीएफ की टीम गठित की गई.
द्वितीय प्रवेश द्वार पर निर्मित भवन में स्लीपर वेटिंग रूम, एसी वेटिंग रूम, एग्जीक्यूटिव लाउंज, स्लीपिंग पाड, गेमिंग जोन बनेगा.
प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर बुकिंग हाल व यात्री प्रतीक्षालय बनेगा. 12 फीट चौड़ा ओवर ब्रिज बनेगा, जो लिफट व एस्केलेटर से जुड़ेगा.
कानपुर सेंट्रल से कैंट की ओर जाने वाली प्रवेश सड़क (खपरा मोहाल पुल से रेलवे स्टेशन तक) का निर्माण स्टेशन पुनर्विकास के बजट से होगा.
गाजियाबाद समेत आसपास के स्टेशनों पर डीलक्स टायलेट का निर्माण होगा.