दिवाली पर लेना है खुद के सपनों का घर तो फौरन करें ये काम

Sandeep Bhardwaj
Nov 07, 2023

दिवाली-धनतेरस का महत्व

सनातन धर्म को मानने वालों के लिए धनतेरस और दिवाली का त्यौहार बहुत खास होता है. इन त्यौहारों में लोग अपने फ्यूचर को लेकर अलग- अलग तरीके से निवेश करते हैं.

खरीदें सपनों का घर

इन त्यौहारों पर लोग अपने सपनों का घर लेने के की प्लानिंग करते हैं. इसलिए यहां आपको घर लेने संबंधी बातों की जानकारी दी जा रही है.

सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि सबसे अफॉर्डेबल प्रॉपर्टी कहां मिल रही है.

संपत्ति सलाहकार लोगों का मानना है कि भारत के 8 शहरों में सस्ती और अफॉर्डेबल कीमतों में घर खरीद सकते हैं.

सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल के मामले में मुंबई सबसे आगे है. यहां आप अपनी कमाई का 55% देकर आसान किस्तों में अपने सपनों का घर ले सकते हैं.

मुंबई के बाद हैदराबाद सबसे अफॉर्डेबल शहर है घर खरीदने के लिए. यहां अपनी इनकम को 31% देकर आसान ईएमआई पर घर खरीद सकते हैं.

तीसरे नंबर पर आता है दिल्ली एनसीआर. यहां अपनी इनकम को 30% देकर आसान किस्तों में घर खरीद सकते हैं.

चौथे नंबर पर आता है बेंगलुरु. यहां अपनी सैलरी का 28% देकर घर खरीदा जा सकता है.

इसके बाद लिस्ट में नंबर आता है चेन्नई का. यहां घर खरीदने के लिए आपको अपनी इनकम का 28% देना होगा.

पुणे में अपनी इनकम का 26% हिस्सा देकर घर खरीद सकते हैं.

इस लिस्ट में फिर नंबर आता है कोलकाता का. यहां आप अपनी कमाई का 26% देकर अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं.

इस लिस्ट के लास्ट में नंबर आता है अहमदाबाद का. यहां 20 साल का लोन लेकर 23% ईएमआई भरकर अपने सपनों का घर ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story