विदुर नीति के अनुसार व्यक्ति को खुद की प्रशंसा और दूसरों की निंदा कभी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने वाले लोग अपने दुश्मन बना लेते हैं, व्यक्ति को मृत्यु के करीब जात है.
विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति जरूरत से ज्यादा बोले उसको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
ज्यादा बोलने वाला कई बार ऐसे शब्द बोल देता है जो दूसरों के मन में चुभ सकता है.
विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति क्रोध करता रहता है उसकी उम्र कम होती जाती है.
मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन क्रोध है जो सही-गलत की समझ को भूला देता है.
विदुर नीति के अनुसार व्यक्ति को सेवाभाव हमेशा रखना चााहिए.
दूसरों की मदद व सेवा न करने वाला व्यक्ति जीवन के अंतिम समय में अकेला रह जाता है.
विदुर नीति के अनुसार लालच करने वाला व्यक्ति मृत्यु के करीब खुद लेकर जाता है. ऐसे व्यक्ति के हाथ आखिर में पछतावे के अलावा कुछ शेष नहीं बचता है.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें.