दिवाली पर मां लक्ष्मी को लौंग का एक जोड़ा चढ़ाने से सोई किस्मत जाग उठेगी.
मां लक्ष्मी को लौंग सुपारी बेहद प्रिय है. पूजा के सामान में लौंग सुपारी लाना न भूलें.
दिवाली पर इन टोटकों से गरीबी दूर होगी. नौकरी मिलेगी और राहु केतु का असर भी खत्म होगा.
पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा, 5 इलाइची और 5 सुपारी मां दुर्गा को अर्पित करें. उसके बाद अपनी तिजोरी में रख दें.
लौंग का जोड़ा अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें. मनचाही नौकरी मिलेगी.
मां दुर्गा को अर्पित की गई लौंग मुंह में रख कर घर से निकलें. काम में सफलता मिलेगी.
लौंग का जोड़ा शिवलिंग पर अर्पित करने से राहु केतु का अशुभ असर टल जाता है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.