दिवाली पर लौंग का यह टोटका बना देगा मालामाल!

Zee News Desk
Oct 23, 2023

लौंग के टोटके

दिवाली पर मां लक्ष्‍मी को लौंग का एक जोड़ा चढ़ाने से सोई किस्मत जाग उठेगी.

मां लक्ष्‍मी को प्रिय

मां लक्ष्‍मी को लौंग सुपारी बेहद प्रिय है. पूजा के सामान में लौंग सुपारी लाना न भूलें.

लौंग के टोटके

दिवाली पर इन टोटकों से गरीबी दूर होगी. नौकरी मिलेगी और राहु केतु का असर भी खत्म होगा.

आर्थिक उन्नति होगी

पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा, 5 इलाइची और 5 सुपारी मां दुर्गा को अर्पित करें. उसके बाद अपनी तिजोरी में रख दें.

रोजगार का अवसर मिलेगा

लौंग का जोड़ा अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें. मनचाही नौकरी मिलेगी.

काम में सफलता

मां दुर्गा को अर्पित की गई लौंग मुंह में रख कर घर से निकलें. काम में सफलता मिलेगी.

राहु केतु का असर खत्‍म होगा

लौंग का जोड़ा शिवलिंग पर अर्पित करने से राहु केतु का अशुभ असर टल जाता है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story