सुबह उठने के हैं अनेक फायदे

Padma Shree Shubham
Nov 13, 2023

संतुलित वजन

सुबह जल्दी उठ कर वॉक और एक्सरसाइज करने से वजन बैलेंस में रहता है. मोटापा कम होता है.

काम करने के लिए समय

देर से उठने वालों के के पास जल्दी उठने वालों की अपेभा कम समय होता है, टाइम मैनेज की समस्या होती है. सुबह जल्दी उठकर अतिरिक्त समय निकाल सकते हैं.

नींद की समस्या दूर होगी

जल्दी उठने पर रात को आसानी से नींद आ जाती है, जिससे दूसरे दिन प्रेसनेस बनी रहती है.

तनाव में कमी

सुबह के वातावरण में दिमाग तनाव मुक्त होता है, इस तरह पूरा दिन अच्छा गुजरता है.

दिल रहे स्वस्थ

सुबह जल्दी उठकर अगर एक्सरसाइज किया जाए तो शरीर के कई अंगों में बहुत ज्यादा सुधार आता है. ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक तरह से होता है.

व्यायाम के लिए अच्छा समय

योग या एक्सरसाइज करने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है. शुद्ध वायु फेफड़ों के लिए बहुत अच्छा होता है.

पाचन सही रहे

सुबह जल्दी उठने से पाचन क्रिया ठीक रहती है. सही समय पर खाना खाने से लेकर सोने तक का एक बैलेंस रहता है.

थकान दूर होती है

सुबह जल्दी उठने से पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है. आलस आना, दिन में नींद आना, कमजोरी जैसी दिक्कते खत्म होती है. थकान की समस्या दूर होती है.

स्किन के लिए लाभकारी

सुबह जल्दी उठने से स्किन स्वस्थ रहती है, चेहरा खिला खिला रहता है. सुबह बाहर वॉक करने से लाभ होता है. उगते सूर्य की किरणों में व्यायाम लाभकारी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story