कट्टा, पिस्टल और रिवॉल्वर में क्या अंतर, कौन ज्यादा खतरनाक

Shailjakant Mishra
Oct 16, 2024

रिवॉल्वर

रिवॉल्वर में 6 गोलियां आती हैं, जो चकरी या गोल चैंबर में भरी जाती हैं. ये रोटेट होकर गोली को नली के सामने लाती है.

रेज

रिवॉल्वर की आमतौर पर रेंज 50 से 100 मीटर तक होती है

माउजर

माउजर जर्मन हैंडगन कंपनी है. साल 1870 से यह हैंडगन और राइफल्स बना रही है.

पिस्टल

पिस्टल भी एक हैंडगन है. यह फुली और सेमी ऑटोमैटिक होती है. इसका बैरल छोटा होता है.

रेंज

इसमें गोलियां मैगजीन में भरी जाती हैं. जो 20 तक हो सकती हैं, इसकी रेंज आमतौर पर 50 से 100 मीटर होती है.

कट्टा

यह देसी तरीके से बनाई हैंडगन है. इसे कई राज्यों में कट्टा कहा जाता है. फिल्मों में इसको आपने खूब देखा होगा.

अवैध हथियार

यह एक अवैध हथियार है. जिसका बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार होता है. इसमें एक बार में एक गोली चलती है.

कौन ज्यादा घातक

ऐसे तो सभी हथियार खतरनाक हैं, लेकिन इनमें पिस्टल को ज्यादा घातक माना जाता है

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसका दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story