ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु के बीच जब सभी ग्रह आ जाते हैं तब काल सर्प दोष नामक योग का निर्माण होता है.
ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष को बहुत ही अशुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि जिसकी कुंडली में काल सर्प दोष होता है तो उसको जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
अगर कुंडली में काल सर्प दोष हो तो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित होता है. इसलिए कालसर्प दोष की पूजा पूरे विधि विधान के साथ होना बेहद जरूरी है.
इस लेख में जानते हैं कालसर्प दोष क्या है...
जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होता उसे अक्सर सपने में मृत लोग दिखाई देते हैं. सपने में ऐसा लगता है कि कोई जैसे उनका गला दबा रहा हो.
जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होता है उसे नींद में शरीर पर सांप को रेंगते देखना और सांप का डंसना दिखता है.
जिस व्यक्ति के जीवन में काल सर्प दोष होता है उसे जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है
कालसर्प से पीड़ित व्यक्ति के बिजनेस पर काफी बुरा असर पड़ता है. इसे बार बार हानि का सामना करना पड़ता है.
परिवार में कलह रहती है. पति-पत्नी के बीच तनाव बना रहता है. रात में अगर आपको सही से नींद नहीं आती है तो यह भी काल सर्प दोष का ही लक्षण है.
काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को सपने में बार-बार लड़ाई झगड़ा दिखाई देता है.
काल सर्प दोष के कारण व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होता है.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.